अलवर.जिले में निकाय चुनाव की तैयारियां भाजपा के संगठनात्मक स्तर पर जोरों से चल रही हैं. ऐसे में दौसा से भाजपा की सांसद व अलवर प्रभारी जसकौर मीणा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर निर्णय किए जाते हैं.
कार्यकर्ताओं की सहमति से दिए जाएंगे टिकट : जसकौर मीणा पार्टी की अलवर प्रभारी व दौसा सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि अलवर में भाजपा का बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार हो या राज्य सरकार, सभी को जनता के ऊपर ध्यान देना होगा, नहीं तो जनता उनको याद दिलाना जानती है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां कार्यकर्ताओं की राय ली जाती है और उसके हिसाब से पार्टी चलती है.
टिकटों के वितरण पर बोलते हुए जसकौर मीणा ने कहा की जनता की राय और कार्यकर्ताओं की सहमति के हिसाब से सभी वार्डों में टिकट जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा पर काम करती है. इसके साथ ही गरीब व पिछड़े लोगों को आगे लाने का काम भाजपा का है. उसी कल्पना से पार्टी आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें-टोल पर बवाल : पायलट ने साधी चुप्पी, खाचरियावास बोले- केन्द्र NH पर बंद कर दे, हम स्टेट पर कर देंगे
अलवर में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है व बैठकों का दौर जारी है तो वहीं नेता टिकट पाने वाले इच्छुक लोगों और पार्टी के पदाधिकारियों से मिल रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग टिकट के लिए प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि पार्टी किस आधार पर टिकट बांटती है और किन लोगों पर भरोसा जताती है.