राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में केवल भाजपा का बोर्ड करा सकता है विकास : अशोक परनामी - body election in alwar

अशोक परनामी ने कहा कि अलवर में केवल भाजपा का ही बोर्ड विकास कार्य करा सकता है. पहले कांग्रेस के भी बोर्ड रहे हैं. उस समय अलवर के हालात कैसे थे, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने निकाय चुनाव को देखते हुए अलवर में भाजपा का घोषणा पत्र घोषित किया.

BJP in alwar, body elections 2019, body election in alwar, alwar news

By

Published : Nov 14, 2019, 11:27 AM IST

अलवर. निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा की तरफ से लोगों से लुभावने वादे किए जा रहे हैं. अलवर पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि भाजपा का बोर्ड ही अलवर का बेहतर विकास कर सकता है. अलवर के लिए उन्होंने एक घोषणापत्र मीडिया के सामने रखा.

भाजपा पहुंची अलवर की जनता के बीच

अशोक परनामी ने कहा कि अलवर में केवल भाजपा का बोर्ड अलवर में विकास कार्य करा सकता है. पहले कांग्रेस के भी बोर्ड रहे हैं. उस समय अलवर के हालात कैसे थे, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने निकाय चुनाव को देखते हुए अलवर में भाजपा का घोषणा पत्र घोषित किया. इस दृष्टि पत्र के हिसाब से उन्होंने कहा कि अलवर में स्वच्छ अभियान के तहत सॉलिड वेस्ट सिस्टम लागू किया जाएगा.

महिलाओं और पुरुषों के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रक्रिया को बेहतर बनाया जाएगा. सीवरेज व्यवस्था का विस्तार व इसको बेहतर करने का काम होगा. सुलभ शौचालय व सामुदायिक शौचालय पर काम किया जाएगा. कच्ची बस्तियों का विकास और व्यवस्थित बसावट होगी.

यह भी पढ़ें- विपक्ष में रहकर सवाल उठाने वाले भी भूले जरूरतमंदों की मदद करना, एक साल में 1 लाख भी नहीं कर पाए खर्च

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा पानी साफ करके साफ सफाई में पौधों में इसको काम में लिया जाएगा. ओडीएफ को अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा. वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा दिया जाएगा. नगरी क्षेत्र में वर्षा जल संचयन के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी. एलईडी लाइटों को ठीक कराया जाएगा. उनका सही तरह से संचालन होगा. उसके लिए व्यवस्था और बेहतर की जाएगी.

नगर परिषद, नगर पालिका सहित सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सब्जी मार्केट हटाकर सप्ताहिक बाजारों की स्थापना होगी. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा. सोलर पावर का उपयोग बढ़ाने के लिए सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे. युवाओं को स्टार्टअप उपलब्ध कराया जाएगा. अमृत योजना के तहत शहरी क्षेत्रों को गति प्रदान की जाएगी. स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई कार्य होंगे. अन्नपूर्णा रसोई योजना को बेहतर किया जाएगा. भवन निर्माण के नक्शे की फाइलों को ऑनलाइन किया जाएगा. शहर के प्रमुख मार्गों को गौरव पथ के रूप में विकसित किया जाएगा. अंबेडकर भवन का निर्माण कराया जाएगा व फ्री वाई-फाई जोन डिवेलप किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठा, सांसद बोहरा बोले- महाराष्ट्र विधायकों के सैर-सपाटे में कर दिए करोड़ों खर्च

इसके अलावा सेमिनार आयोजित होंगे और उनके लिए सेंटर बनाए जाएंगे. पुरानी आबादी वाली जगहों पर पट्टे जारी किए जाएंगे. ठेलों व खोमचे के लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था रहेगी. प्रत्येक नगर निकाय में रंगमंच व टाउन हॉल खोले जाएंगे. 10,000 की जनसंख्या पर सार्वजनिक पुस्तकालय व सार्वजनिक स्थल पर शुद्ध मिनरल वाटर की व्यवस्था की जाएगी. सार्वजनिक मैदान पार्क में ओपन जिम लगाई जाएगी. शहरी क्षेत्रों में पशुपालकों के लिए सुविधा युक्त गोकुल गांव बनाए जाएंगे. आवारा पशुओं की व्यवस्था के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं को निकाय क्षेत्र में लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details