अलवर.मंगलवार को भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. पार्षदों का आरोप है कि सभापति और कांग्रेसी सरकार के इशारे पर उनके साथ भेदभाव किया गया है. जहां कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य किए गाए हैं. वहीं भाजपा पार्षदों के वार्डों में कोई भी कार्य नहीं किया गया है.
भाजपा पार्षदों की माने तो कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में 50 से 60 लाख का विकास कर्य हो चुका है. इसी के विरोध में पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा को ज्ञापन दिया. इसे लेकर उपसभापति घनश्याम गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद में बीजेपी के पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में 50 से 70 हजार तक की लागत का विकास कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन, भेदभाव की नीति के कारण भाजपा पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं.