राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बीजेपी पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य नहीं होने को लेकर पार्षदों ने किया विरोध-प्रदर्शन, नगर परिषद आयुक्त को दिया ज्ञापन - BJP councilors protests

अलवर में बीजेपी पार्षदों का गुस्सा चरम पर है. भाजपा पार्षदों का कहना है कि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के मुकाबले उनके वार्डों में विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं. इस भेदभाव को लेकर नगर परिषद आयुक्त से पार्षदों के साथ पहले भी वार्ता की गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभापति ने ये तय किया है कि बीजेपी के जिन वार्डों में काम नहीं हुआ है उनमें सेकंड फेज के अंदर एनआईटी लगा दी जाएगी.

अलवर की खबर, lack of development work
विरोध-प्रदर्शन करते हुए भाजपा पार्षद

By

Published : Jan 28, 2020, 10:24 PM IST

अलवर.मंगलवार को भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. पार्षदों का आरोप है कि सभापति और कांग्रेसी सरकार के इशारे पर उनके साथ भेदभाव किया गया है. जहां कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य किए गाए हैं. वहीं भाजपा पार्षदों के वार्डों में कोई भी कार्य नहीं किया गया है.

भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद गेट के सामने किया विरोध-प्रदर्शन

भाजपा पार्षदों की माने तो कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में 50 से 60 लाख का विकास कर्य हो चुका है. इसी के विरोध में पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा को ज्ञापन दिया. इसे लेकर उपसभापति घनश्याम गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद में बीजेपी के पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में 50 से 70 हजार तक की लागत का विकास कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन, भेदभाव की नीति के कारण भाजपा पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं.

पढ़ें:पंचायती राज चुनाव 2020: अलवर में तृतीय चरण के मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

मामले में नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने कहा कि बीजेपी पार्षदों के वार्डों के साथ भेदभाव किया गया है और बीजेपी वाले वार्डों में कम पैसा दिया गया है. जबकि कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में ज्यादा पैसा दिया गया है. इस विषय पर बीजेपी पार्षदों के साथ पहले भी वार्ता की गई है और तब पार्षदों को सभापति से बात करने के लिए आश्वस्त भी किया गया था. मीणा ने कहा कि इस विषय पर सभापति ने भी सहमति देते हुए कहा है कि जिन वार्डों में कम काम हुआ है. उनमें सेकंड फेज के अंदर एनआईटी लगा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details