अलवर.नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बने एक साल पूरा हो चुका है. ऐसे में भाजपा के पार्षदों ने कांग्रेस की सभापति कि सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पार्षद मौजूद रहे. पार्षदों ने कांग्रेसी नेताओं और सभापति पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले भी खुद कांग्रेस के पार्षद सभापति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं और अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.
अलवर नगर परिषद में कांग्रेस के सभापति बीना गुप्ता वोटिंग प्रक्रिया में विजई हुई थी. इसके बाद उनको सभापति चुना गया, लेकिन एक साल के कार्यकाल के दौरान अलवर नगर परिषद में केवल भ्रष्टाचार के मामले सामने आए. साथ ही लोग पार्षद के घरों पर भी चक्कर लगाते हैं, लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ खुद पार्षदों ने अपने काम नहीं होने और सभापति पर मनमानी करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.