राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष घोषित - Alwar BJP both district heads

भाजपा की ओर से अपने संगठन में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां कर दी गई है. इसी के साथ ही अलवर जिले के दोनों इकाइयों के लिए यह नियुक्तियां की जा चुकी है. साथ ही दोनों जिला इकाइयों का अलग-अलग क्षेत्र भी तय किया जा चुका है.

BJP announced district heads of both in Alwar, Alwar BJP, Alwar BJP district heads, Alwar BJP both district heads
अलवर में भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष घोषित

By

Published : Dec 19, 2019, 10:24 AM IST

अलवर. भाजपा ने जिले में दोनों इकाइयों के लिए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. निकाय चुनाव के बाद भाजपा आलाकमान ने संगठन के लिहाज से अलवर जिले को दो हिस्सों में बांटा था. भाजपा आलाकमान ने अलवर सहित प्रदेश की जिलों इकाइयों में अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है.

अलवर में भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष घोषित

अलवर की बात करें तो अलवर की उत्तर इकाई के लिए बलवान यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि दक्षिण इकाई में संजय नरूका को जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. अलवर भाजपा की इकाइयों की बात करें तो उत्तर इकाई में बानसूर, बहरोड़, मंडावर, किशनगढ़बास व तिजारा को रखा गया है. जबकि दक्षिण इकाई में अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, थानागाजी और कठूमर को रखा गया है.

यह भी पढ़ें : बहरोड़ पहुंचीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, लोगों ने किया स्वागत

निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी भाजपा बोर्ड बनाने में असफल रही. ऐसे में पार्टी आलाकमान ने तुरंत अलवर जिले को दो हिस्से में बांटने का फैसला लिया. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि दोनों जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श व आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए की गई है. अब देखना होगा कि भाजपा द्वारा लिए गए इस फैसले का आगामी पंचायत चुनाव पर कितना प्रभाव पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details