अलवर. भाजपा ने जिले में दोनों इकाइयों के लिए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. निकाय चुनाव के बाद भाजपा आलाकमान ने संगठन के लिहाज से अलवर जिले को दो हिस्सों में बांटा था. भाजपा आलाकमान ने अलवर सहित प्रदेश की जिलों इकाइयों में अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है.
अलवर की बात करें तो अलवर की उत्तर इकाई के लिए बलवान यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि दक्षिण इकाई में संजय नरूका को जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. अलवर भाजपा की इकाइयों की बात करें तो उत्तर इकाई में बानसूर, बहरोड़, मंडावर, किशनगढ़बास व तिजारा को रखा गया है. जबकि दक्षिण इकाई में अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, थानागाजी और कठूमर को रखा गया है.