अलवर. भिवाड़ी, अलवर और थानागाजी निकाय में 26 नवंबर को सभापति के लिए मतदान होना है. भाजपा और कांग्रेस की तरफ से लगातार पार्षदों की बाड़ेबंदी की प्रक्रिया चल रही है. बीते दिनों कांग्रेस द्वारा भाजपा की बाड़ेबंदी में घुसकर जबरन पार्षदों को ले जाने के मामले के बाद लगातार अलवर की राजनीति गरमा रही है. ऐसे में लगातार एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला जारी है.
अलवर, भिवाड़ी व थानागाजी में भाजपा-कांग्रेस का सीधा मुकाबला - अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी सभापति
अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में सभापति की तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. सभापति के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब मैदान में भाजपा और कांग्रेस बची हुई है. ऐसे में सभी को 26 नवंबर का इंतजार है.
अलवर की बात करें तो अलवर में भाजपा के प्रत्याशी धीरज जैन और कांग्रेस की तरफ से बीना गुप्ता सभापति के लिए चुनाव मैदान में है. इसी तरह से भिवाड़ी में भाजपा की तरफ से बत्ती देवी और कांग्रेस की तरफ से शीशराम तवर हैं.
थानागाजी में भाजपा की तरफ से बाबूलाल और कांग्रेस की तरफ से चौथमल के बीच मुकाबला होगा. 26 नवंबर को सभापति का चुनाव होना है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं अलवर नगर परिषद सीट दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है.