जयपुर.अलवर में अनुसूचित जाति के व्यक्ति से जबरन धर्म परिवर्तन कराने के सामने आए मामले पर सियासत गरमा गई है. धर्म परिवर्तन की ये घटना हरियाणा में हुई, लेकिन पीड़ित व्यक्ति ने अलवर में एससी-एसटी कोर्ट के जरिए यह मामला दर्ज करवाया. अब प्रदेश भाजपा नेताओं ने इस मामले में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.
भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप यह दलित समुदाय पर अत्याचार की पराकाष्ठा है: पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह दलित समुदाय पर अत्याचार की पराकाष्ठा है. पूनिया ने कहा कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है जो पूरे देश भर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद: कटारिया
वहीं, पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जब तक शक्ति से इस प्रकार के लोगों से निपटा नहीं जाएगा तब तक मामले और बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस राज में इस प्रकार के अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.
पढ़ें-राजस्थान : धर्म परिवर्तन के मामले में 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, पीड़ित परिवार ने लगाई थी गुहार
पुलिस अपराधियों का सहयोग कर रही है: राठौड़
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में जर्जर कानून व्यवस्था के कारण धर्म परिवर्तन करवाने वाले गिरोह राजस्थान में भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन के लिए पहले दलित व्यक्ति को लोभ दिया, फिर डराया और धमकाया गया. राठौड़ ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और साथ ही जिस प्रकार पुलिस अपराधियों का सहयोग कर रही है वह और भी दुर्भाग्यपूर्ण है.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए: दिलावर
भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने भी इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. दिलावर ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए. दिलावर ने कहा कि हरियाणा सरकार भी निश्चित रूप से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्ती से कार्रवाई करेगी.
सरकार वर्ग विशेष के लोगों को संरक्षण दे रही है: गोठवाल
वहीं, पूर्व संसदीय सचिव और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत एक वर्ग विशेष को इतना संरक्षण दे रही है कि वह अब इस प्रदेश को टोपीवाला प्रदेश बनाने पर तुले हैं. गोठवाल ने कहा कि जिस तरह दलित परिवार के साथ यह घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा इस मामले में आंदोलन भी करेगी.
क्या है पूरा मामला...
जानकारी के अनुसार जिले में धर्म परिवर्तन कराने सहित प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार पहले पुलिस के पास पहुंचा. पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. पीड़ित के परिवाद पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.