अलवर.मत्स्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा बीएड कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों की अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगेगी. इसके अलावा विश्वविद्यालयों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विश्वविद्यालय से पास होने वाले छात्रों का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया (Online record of university students in Rajasthan) जाएगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है.
यादव ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार ने नए कॉलेज खोले हैं. अलवर जिले में ही 7 नए कॉलेज खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि आए दिन कुछ निजी विश्वविद्यालयों द्वारा गड़बड़ी की शिकायतें मिलती हैं. गड़बड़ी रोकने के लिए एक नया सिस्टम डिवेलप किया जा रहा है. सरकार के स्तर पर एक सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है. इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी विषयों के छात्रों की डिग्री व मार्कशीट ऑनलाइन रहेगी. ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकेगी. साथ ही कॉलेजों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए कई नवाचार भी किए जा रहे हैं.