अलवर:बानसूर (Bansur) की सड़कों पर आवारा सांड (Stray Bulls) का आतंक देखने को मिल रहा है. हर सड़क आवारा पशुओं खासकर सांडों की आपसी जंग का मैदान बनी दिखती है.
बानसूर आवारा सांड की लड़ाई में बाइक सवार हुए घायल घायल हुए बाइक सवार
गुरुवार को ही बानसूर कस्बे में आवारा सांडों की लड़ाई की चपेट में दो बाइक सवार आ गए. नारायणपुर रोड पर आवारा सांड रोड के बीच लड़ रहे थे. उसी दौरान वहां से एक बाइक गुजरी जो आपस में भिड़ रहे आवारा पशुओं का शिकार बन गई.
मकान के दो मंजिला कमरे में घुसा आवारा सांड, परिजनों और रेस्क्यू टीम के पसीने छूटे
कोटपूतली रोड, अलवर रोड, नारायणपुर रोड, हरसोरा रोड, रामपुर रोड पर आवारा सांड का जमावड़ा दिनभर लगा रहता है. इनकी वजह से सड़क पर जाम भी लग जाता है. लोग जिम्मेदारों से गुहार भी लगा रहे हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है.
बानसूर में आवारा सांड की लड़ाई के कारण दुपहिया (2 Wheeler) व चार पहिया वाहन (4 Wheeler) चालक सहित दुकानदार, राहगीर भी उनका शिकार हो रहे हैं. आवारा सांडों की वजह से आए दिन जाम (Road Jam) की स्थिति बनी रहती है.
जिम्मेदारों से कई बार कहा, लेकिन...
लोग प्रशासनिक अमले से खफा हैं. कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी और पालिका प्रशासन देख कर भी अनजान बना हुआ है. यही वजह है कि बानसूर की सड़कों पर आवारा सांडों का जमावड़ा लगा रहता है. गुरुवार (22 सितंबर) को ही नारायणपुर रोड पर दो सांडो की लड़ाई की चपेट में दुपहिया वाहन चालक आ गए.
गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों की शिकायत है कि बानसूर प्रशासन पालिका की ओर से सांडों के आतंक से बचने के लिए कोई भी इंतजामात नहीं किए गए हैं.
गौशाला पहुंचाने की उठती रही है मांग
बानसूर के नारायणपुर रोड पर गोवंशों का अच्छी खासी तादाद दिखती है. आवारा गोवंश तथा सांडों को पकड़कर गौशाला भिजवाने की मांग उठती रही है.