अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र के सौम्य विहार कॉलोनी में बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एनईबी थाना पुलिस ने बाइक चोर को पकड़कर इलाज के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. साथ ही डिस्चार्ज के बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में अभी तक चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है. वहीं पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.
थाना अधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि शनिवार देर रात सौम्य विहार कॉलोनी के प्लॉट नंबर 22 के सामने खड़ी बाइक को चोर चोरी कर भाग रहा था. तभी चोर को लोगों ने देख लिया. लोग चोर के पीछे भागे जिससे घबराकर चोर रामगढ़ जहानपुर निवासी गुरदीप सिंह पुत्र ताराचंद अनियंत्रित होकर बाइक लेकर गिर गया.