राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः लोगों ने बाइक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, तीन बाइक बरामद - बाइक चोरी कर भाग रहे चोर

अलवर में एनईबी थाना क्षेत्र के सौम्य विहार कॉलोनी में बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद एनईबी थाना पुलिस ने बाइक चोर को पकड़कर इलाज के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है और डिस्चार्ज होने के बाद उसे अपने कब्जे में लिया है.

rajasthan news, alwar news, अलवर में बाइक चोरी, तीन मोटरसाइकिल बरामद, बाइक चोर लोगों ने पकड़कर, अलवर खबर
तीन बाइक बरामद

By

Published : Jan 13, 2020, 11:59 PM IST

अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र के सौम्य विहार कॉलोनी में बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एनईबी थाना पुलिस ने बाइक चोर को पकड़कर इलाज के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. साथ ही डिस्चार्ज के बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में अभी तक चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है. वहीं पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

बाइक चोर लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

थाना अधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि शनिवार देर रात सौम्य विहार कॉलोनी के प्लॉट नंबर 22 के सामने खड़ी बाइक को चोर चोरी कर भाग रहा था. तभी चोर को लोगों ने देख लिया. लोग चोर के पीछे भागे जिससे घबराकर चोर रामगढ़ जहानपुर निवासी गुरदीप सिंह पुत्र ताराचंद अनियंत्रित होकर बाइक लेकर गिर गया.

पढ़ेंः अब गुण-अवगुण के आधार पर होगी अन्य दलों के नेताओं की बीजेपी में एंट्री, सतीश पूनिया ने दिए संकेत

विनोद सांवरिया ने कहा कि चोर की लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया और उसका अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार कराया गया. अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी से तीन बाइक बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details