राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट, बैंक के बाहर मुनीम को तमंचा सटाकर बाइक सवारों ने लूटा...आरोपी फरार - Rajasthan hindi news

अलवर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये के लूट की वारदात (bike riders looted Two and a half lakh in Alwar) को अंजाम दिया है. बाइक पर आए तीन बदमाशों ने बैंक से रुपये निकालकर बाहर निकले मुनीम को तमंचा सटाकर (bike rider three crooks looted khedli mandi clerk) लूट लिया और फरार हो गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Loot infront of Bank in alwar
अलवर में दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट

By

Published : Apr 18, 2022, 5:07 PM IST

अलवर.जिले में बेखौफ बदमाशों ने खेड़ली मंडी के मुनीम से हथियार के बल पर ढाई लाख रुपए (bike riders looted Two and a half lakh in Alwar) लूट लिए. बाइक सवार बदमाश कैश लूट कर फरार हो गए. पीड़ित ने बदमाशों का पीछा कर उनको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अलवर जिले के खेड़ली मंडी में तमंचे के बल पर मुनीम से ढाई लाख रुपये (bike rider three crooks looted khedli mandi clerk) की लूट हो गई. मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और तमंचा लहराते फरार हो गए. मुनीम बैंक से रुपये निकाल कर बाहर निकला तो बादमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया और उसके हाथों से थैले में रखे ढाई लाख रुपए लुटकर फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि घटना के बाद मुनीम बदमाशों से बचकर भाग रहा है. उसके पीछे बाइक सवार तीन बदमाश भी जाते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें.जयपुर पुलिस का कमाल! चोरी के 1 महीने बाद दर्ज की रिपोर्ट, जानें क्या है मामला

सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक बदमाश ने पिली शर्ट पहनी हुई है. मुनीम से लूट की सूचना पर खेड़ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. कठूमर रोड स्थित खेड़ली के राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के समीप की घटना है. मुनीम पुष्पेंद्र कुमार 12 बजकर 30 मिनट पर रुपए निकालने आया था. उसके बाद वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details