राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार नौजवान मजदूर को मारी टक्कर, मौत - युवक की मौत

अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक वाहन ने टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने युवक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है.

Accident in Alwar, बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Nov 18, 2019, 12:56 PM IST

अलवर.जिले के के एनईबी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां उसका सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

अलवर में सड़क हादसा

बताया जा रहा है कि इस्माइलपुर किशनगढ़ बास हाल का रहने वाला रोहित कुमार (पुत्र भूरेलाल) इन दिनों सूर्य नगर में रहता था और एक ठेकेदार के पास काम करता था. रविवार रात वो ठेकेदार के काम से टेल्को चौराहा गया था. तभी वापस आते वक्त 200 फीट रोड बाईपास पर तुलेडा मोड के नजदीक एक वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 150 किलो मावा और 500 लीटर मिलावटी दूध किया जब्त

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रोहित कुमार को अलवर के सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया. लेकिन, अस्पताल में इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई. एनईबी थाने के एएसआई पांचू राम ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक रोहित कुमार की मौत हुई है. फिलहाल वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details