अलवर.जिले के के एनईबी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां उसका सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इस्माइलपुर किशनगढ़ बास हाल का रहने वाला रोहित कुमार (पुत्र भूरेलाल) इन दिनों सूर्य नगर में रहता था और एक ठेकेदार के पास काम करता था. रविवार रात वो ठेकेदार के काम से टेल्को चौराहा गया था. तभी वापस आते वक्त 200 फीट रोड बाईपास पर तुलेडा मोड के नजदीक एक वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.