अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बाइक सवार युवक की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
अलवर में हुआ हादसा, बाइक सवार युवक की मौत पढ़ें:नागौर में बिना मास्क वाहन चलाने पर पुलिस ने वसूला जुर्माना
इसके बाद बुधवार दोपहर पुलिस ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अब उस वाहन की भी तलाश कर रही है, जिसने युवक को टक्कर मारी थी.
उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल निक्की चौहान ने बताया कि मंगलवार रात को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अशोक लीलैंड फैक्ट्री के गेट नंबर एक पर एक व्यक्ति की मौत हुई है. सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पहुंची तो एक व्यक्ति का शव मिला और उसे रात को ही अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया.
पढ़ें:कोटा : नए वार्ड खोलने की तैयारी में जुटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन...जानें क्यों
पुलिस के मुताबिक युवक बाइक पर सवार था और ये किसी वाहन की चपेट में आया. मृतक का नाम हरिराम जाटव है और ये लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के जमालपुर गांव का रहने वाला है. वो अपने ससुराल आया हुआ था और किसी काम से रात को ही कहीं जा रहा था. इसी दौरान किसी वाहन ने इसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करया.