राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में व्यापारियों के गायब होने का सिलसिला जारी, एक और मामला दर्ज - ETV Bharat Rajasthan News

अलवर में आए दिन व्यापारियों के लापता होने का मामला सामने (Businessman Missing in Alwar) आ रहा है. 30 अगस्त को भी एक दुकानदार की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज किया गया है. पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुटी है.

bike repairing Businessman Missing in Alwar
अलवर से व्यापारी लापता

By

Published : Sep 1, 2022, 9:40 PM IST

अलवर.जिले में गुरुवार को एक दुकानदार के गायब होने का मामला सामने आया है. व्यक्ति शहर के प्रताप ऑडिटाेरियम में सामने (Businessman Missing in Alwar) बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी है. पुलिस दुकानदार की तलाश में जुटी हुई है.

अलवर के सोनावा डूंगरी निवासी 40 वर्षीय राकेश सैनी के भाई राकेश ने 30 अगस्त को पुलिस को सूचना दी थी. परिजनों ने बताया कि दुकानदार (Shopkeeper missing from Alwar) दुकान पर जाने का कहकर घर से निकला था. हालांकि वो दुकान पर नहीं पहुंचा. व्यक्ति को बस स्टैंड पर एक रिक्शा चालक ने देखा था. जिसके जरिए परिजनों को पता लगा कि वो पांडूपाले मेले में गया है. लेकिन दो दिन से परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिली है. परिजनों में इस मामले की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी है.

पढ़ें. अलवर से गायब हुआ व्यापारी, पुलिस जांच में जुटी

कागज व्यापारी अभी तक है लापता :अलवर से दिनेश जसोरिया 29 अगस्त को दोपहर तीन बजे से गायब है. व्यापारी ने परिजनों से बैंक जाने का कहकर निकला था. लेकिन व्यापारी को ट्रेन से जयपुर जाते देखा गया. दो दिन बाद जयपुर जंक्शन के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में भी व्यापारी नजर आया था. फिलहाल व्यापारी का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस व्यापारी की तलाश में जुटे हैं. व्यापारी का फ़ोन बाद में बंद हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details