अलवर.जिले में गुरुवार को एक दुकानदार के गायब होने का मामला सामने आया है. व्यक्ति शहर के प्रताप ऑडिटाेरियम में सामने (Businessman Missing in Alwar) बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी है. पुलिस दुकानदार की तलाश में जुटी हुई है.
अलवर के सोनावा डूंगरी निवासी 40 वर्षीय राकेश सैनी के भाई राकेश ने 30 अगस्त को पुलिस को सूचना दी थी. परिजनों ने बताया कि दुकानदार (Shopkeeper missing from Alwar) दुकान पर जाने का कहकर घर से निकला था. हालांकि वो दुकान पर नहीं पहुंचा. व्यक्ति को बस स्टैंड पर एक रिक्शा चालक ने देखा था. जिसके जरिए परिजनों को पता लगा कि वो पांडूपाले मेले में गया है. लेकिन दो दिन से परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिली है. परिजनों में इस मामले की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी है.