अलवर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोहरे के दौरान शनिवार को एक बाइक और कार की टक्कर हो गई. बिजली घर चौराहे पर एक बाइक चालक मोनू कुमार को तेज गति में रेड लाइट में आ रहे कार चालक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक दूर जाकर गिर पड़ा. घटना के वक्त बाइक सवार युवक ने हेलमेट पहन रखी थी. जिससे उसकी जान बच गई.
बताया जा रहा है कि कार बाइक को करीब 10 मीटर तक घसीट कर ले गई और बाइक चालक भी लगभग 10 से 15 फीट दूर जाकर गिरा. इस घटना के बाद अन्य वाहन चालक आवक रह गए और घायल बाइक चालक को सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया.
पढ़ें- अलवर में कड़ाके की ठंड, नर्सिंग कॉलेज की छात्रा हुई बेहोश
जानकारी के अनुसार बाइक सवार मोनू निवासी मीणा पाडी अपनी बाइक लेकर स्टेशन की तरफ से आ रहा था. अचानक बिजली घर चौराहे पर सिग्नल के लाल बत्ती में रुका जैसे ही लाल बत्ती खत्म हुई तो नंगली सर्किल की तरफ से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे उसके सर में चोट लगी है और बाइक को काफी नुकसान भी हुआ है.
यातायात हेड कांस्टेबल सिंबू सिंह ने बताया कि यह घटना करीब सुबह 11बजे की है. धुंध अधिक होने के कारण बिजली घर चौराहे पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी. गलती कार सवार की बताई जा रही है. यह पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गई. आगे की कार्रवाई इसी के आधार पर की जाएगी.