राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस मेरा पीहर है, भाजपा मेरा ससुराल...कांग्रेस से आया था पर कांग्रेस में जाने वाला नहीं हूं : रोहिताश शर्मा - Congress

भाजपा से निष्कासित नेता रोहिताश शर्मा ने अपना दर्द बयान किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम किया. लेकिन कुछ लोगों ने पर्सनल रंजिश निकालने के लिए उन्हें पार्टी से बाहर किया है.

कांग्रेस मेरा पीहर है
कांग्रेस मेरा पीहर है

By

Published : Jul 17, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 9:44 PM IST

अलवर. पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा को भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासन के बाद रोहिताश शर्मा ने कहा कि मुझे कोई अफसोस नहीं है. मैं जितने समय पार्टी में रहा, वफादारी के साथ काम किया.

शर्मा ने कहा कि मुझे बस अफसोस ये है कि लोगों ने व्यक्तिगत रंजिश निकालने के लिए मुझे पार्टी से निष्कासित किया है. इसमें पार्टी का कोई दोष नहीं है. जिन लोगों के हाथ में कमांड है उन लोगों ने अपनी व्यक्तिगत रंजिश निकालने के लिए मुझे निकाला है. इन लोगों ने खुद अनुशासनहीनता की है.

रोहिताश शर्मा की बयानबाजी पर उन्हें पार्टी की अनुशासन समिति से नोटिस मिला था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. इस पर रोहिताश शर्मा ने कहा कि वे दिल्ली अपने निवास पर आए थे. इस दौरान उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की जानकारी मिली. उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने जितने दिन पार्टी में काम किया पूरी ईमानदारी से किया.

भाजपा से निष्कासन के बाद रोहिताश शर्मा का बयान

पढ़ें- रोहिताश शर्मा को BJP ने किया 'बाहर'...पार्टी विरोधी बयानबाजी पड़ी भारी, 6 साल के लिए निष्कासित

उन्होंने कहा कि मैं नवल किशोर शर्मा, भैरों सिंह शेखावत का शिष्य हूं मुझे वह क्या पाठ पढ़ाएंगे. रामलाल शर्मा के बयान पर उन्होंने कहा कि वो अभी युवा हैं. नए नेता है. हालांकि वो विधायक हैं, लेकिन अभी अनुभव की कमी है.

निष्कासन के बाद रोहिताश शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस में जाने वाला नहीं हूं. मैं अपनी लड़ाई लडूंगा. कुछ लोग कहते हैं कि मैं कांग्रेस में रहा हूं. हां, मैं भी उस चीज को बोलता हूं कि कांग्रेस मेरा पीहर है और भाजपा मेरा ससुराल. मैंने कांग्रेस में सीखा है और भाजपा में पूरी ईमानदारी से काम किया है.

उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करूंगा. खुद को निर्दोष साबित करूंगा. रोहिताश शर्मा ने कहा कि मैं लगातार पार्टी की विचारधारा के अनुसार पार्टी के साथ काम करूंगा.

Last Updated : Jul 17, 2021, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details