अलवर. इस सम्मेलन का विदाई के साथ समापन मंगलवार को होगा. सम्मेलन में पूरे राजस्थान से करीब एक हजार से ज्यादा किन्नरों ने सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान हवन यज्ञ कर किन्नरों ने कोरोना को भगाने की दुआ भी मांगी.
अलवर में किन्नर समाज का महासम्मेलन किन्नर सम्मेलन के दौरान अशोका टॉकीज स्थित राम मंदिर से चौथ पूजन कर यात्रा प्रारंभ हुई. यह यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापस मंगल परिणय पहुंची जहां पर इस यात्रा का समापन किया गया. किन्नर सम्मेलन की यात्रा के दौरान काफी संख्या में किन्नरों ने खुशी के चलते काफी नृत्य किया और बाजारों में इस यात्रा को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.
शहर में नाचते गाते निकाली शोभायात्रा पढ़ें- अलवर: भिवाड़ी में किन्नरों के 2 गुट भिड़े, गाड़ियों पर किया गया पथराव
जयपुर से आई दीपा बाई किन्नर ने बताया कि साल में एक बार किन्नरों का सम्मेलन आयोजित किया जाता है. इस सम्मेलन में चाक पूजन और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस किन्नर सम्मेलन में सभी यजमान और पूरे देश की जनता के लिए सुख चैन दुआएं मांगी गई.
वहीं मंजू बाई किन्नर ने कहा कि जो कोरोना महामारी देश ही नहीं पूरे संसार में फैल रही है. उसको रोकने के लिए भी हमने हवन यज्ञ किया है. यह बीमारी जल्द से जल्द समाप्त हो जाए और हमारे सभी लोग दोबारा से बीमारी के भय के बगैर जी सकें. उन्होंने कहा कि हमारे देश में सुख शांति बनी रहे. उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान सहित कई प्रदेशों से किन्नर शामिल हुए.