राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लापरवाह 'खाकी' पर सरकार की सख्ती जारी, अब नीमराणा के एचएम को किया सस्पेंड - नीमराणा के एचएम सस्पेंड

महिला दिवस के दिन जहां पूरे देश में कार्यक्रम हो रहे थे, महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा था, वहीं, सोमवार का दिन अलवर में पुलिसकर्मियों के लिए काला दिन रहा. अलवर जिले में थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और कुछ को हटाया गया. ऐसे में अलवर पुलिस एक बार फिर से पूरे प्रदेश में बदनाम हुई, साथ ही पुलिस पर सवाल उठते भी दिखाई दिए. हालांकि, सरकार की तरफ से लगातार हालात सुधारने के बयान आते रहे और दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने का सिलसिला जारी रहा.

sp tejaswini gautam
नीमराणा के एचएम को किया सस्पेंड

By

Published : Mar 9, 2021, 10:57 AM IST

अलवर. महिला दिवस पर सोमवार को जिले में कई पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी. देर शाम को भिवाड़ी एसपी ने नीमराणा थाने के हैड मॉरियर रमन जोशी को सस्पेंड कर दिया. हैड मॉरियर ने ठगी के मामले में गंभीर लापरवाही की. इससे पहले खेड़ली थाने में महिला से दुष्कर्म के मामले में थानाधिकारी, एसआई, एचएम को सस्पेंड किया गया और डीएसपी को एपीओ किया गया था. हालांकि, यह मामला एक दिन पुराना है, लेकिन पहले दिन एक ही पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई थी.

लापरवाही पर सरकार की सख्ती जारी...

नीमराणा थानाधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2020 में 5 लाख रुपए से अधिक रकम का साइबर ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले की फाइल को एसओजी जयपुर को भेजने के एसपी ने उसी समय आदेश कर दिए थे, लेकिन फाइल दो माह से अधिक समय तक थानें में पड़ी रही. हाल में यह फाइल एसओजी जयपुर को भेजी गई तो एचएम की लापरवाही सामने आई. इस पर एसपी ने जांच कर एचएम रमन जोशी को सस्पेंड किया है. पुलिस ने बताया कि साइबर ठगी मामले में दिसंबर 2020 में जीरो एफआईर दर्ज हुई थी. 5 लाख रुपये से कम ठगी के मामले की जांच थाना स्तर पर होती है, जबकि इससे अधिक ठगी मामले की जांच एसओजी जयपुर भेजी जाती है. लेकिन दिसंबर में 5 लाख रुपये से अधिक ठगी के मामले की फाइल एसओजी को अति विलंब से भेजी गई है.

पढ़ें :अलवर रेप केस: कलंकित खाकी पर सख्त हुई सरकार... डिप्टी SP, SI, SHO और हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज

वहीं, एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इस मामले में एचएम की कोई दूसरी भूमिका है या नहीं, इसकी जांच सीओ नीमराणा को दी है. जांच पड़ताल के बाद जो लोग भी दोषी होंगे उन सभी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. हालांकि, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक की तरफ से लगातार आक्रामक रूप दिखाते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पुलिस अधिकारियों को निलंबित व लाइन हाजिर करने का सिलसिला जारी रहा है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम जनता की सुनवाई पुलिसकर्मियों को करनी होगी. जो पुलिस कर्मी व अधिकारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. इतना ही नहीं, आम लोगों की शिकायत पर भी कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details