अलवर. महिला दिवस पर सोमवार को जिले में कई पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी. देर शाम को भिवाड़ी एसपी ने नीमराणा थाने के हैड मॉरियर रमन जोशी को सस्पेंड कर दिया. हैड मॉरियर ने ठगी के मामले में गंभीर लापरवाही की. इससे पहले खेड़ली थाने में महिला से दुष्कर्म के मामले में थानाधिकारी, एसआई, एचएम को सस्पेंड किया गया और डीएसपी को एपीओ किया गया था. हालांकि, यह मामला एक दिन पुराना है, लेकिन पहले दिन एक ही पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई थी.
नीमराणा थानाधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2020 में 5 लाख रुपए से अधिक रकम का साइबर ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले की फाइल को एसओजी जयपुर को भेजने के एसपी ने उसी समय आदेश कर दिए थे, लेकिन फाइल दो माह से अधिक समय तक थानें में पड़ी रही. हाल में यह फाइल एसओजी जयपुर को भेजी गई तो एचएम की लापरवाही सामने आई. इस पर एसपी ने जांच कर एचएम रमन जोशी को सस्पेंड किया है. पुलिस ने बताया कि साइबर ठगी मामले में दिसंबर 2020 में जीरो एफआईर दर्ज हुई थी. 5 लाख रुपये से कम ठगी के मामले की जांच थाना स्तर पर होती है, जबकि इससे अधिक ठगी मामले की जांच एसओजी जयपुर भेजी जाती है. लेकिन दिसंबर में 5 लाख रुपये से अधिक ठगी के मामले की फाइल एसओजी को अति विलंब से भेजी गई है.