राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भिवाड़ी में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 7 आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे, 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई थी फायरिंग - भिवाड़ी पुलिस ने 7 बदमाश पकड़े

अलवर के भिवाड़ी में फायरिंग कर रंगदारी मांगने की वारदात को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित एक्शन लिया. घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के अनुसार कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ वारदातों को अंजाम दिलाने में मुख्य भूमिका अदा कर रहा है.

Bhiwadi police caught 7 miscreants, Alwar news
भिवाड़ी पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 16, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 9:51 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में अलवर बाईपास पर संचालित गायत्री सुपरमार्केट पर 7 अक्टूबर को अंधाधुंध फायरिंग हुई थी. पुलिस ने वारदात के मुख्य सरगना सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 7 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे अलवर बाईपास पर स्थित गायत्री सुपर मार्केट में दो अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की थी. जोशी ने बताया कि 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में घटना के मुख्य आरोपी सहित 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- लवली कंडारा का एनकाउंटर राजनेताओं इशारे पर, सरकार बताए...क्यों किया एनकाउंटर, क्या वजह थी: हनुमान बेनीवाल

भिवाड़ी एसपी के अनुसार आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा व एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है. भिवाड़ी में पुनीत ट्रेडर व हरीश बेकरी पर हुई फायरिंग समेत इस मामले में भी विदेशों से तार जुड़ने के सबूत सामने आ रहे हैं. कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ वीपीएन नंबरों के माध्यम से इन सरगनाओं के लगातार संपर्क में रहता है और फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिलाने में मुख्य भूमिका अदा कर रहा है.

चांद गैंग के इशारे पर वारदात काे दिया अंजाम

भिवाड़ी पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस के अनुसार राजेंद्र उर्फ गदर व चिराग घटना के मुख्य सूत्रधार है. जिन्होंने चांद गैंग के सदस्य यशपाल चौधरी के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया. जिस पर कांस्टेबल ओम प्रकाश ने गोपनीय तरीके से उनके मोबाइल नंबर व छिपने के ठिकानों का पता लगा लिया. यह पूरी वारदात जेल में बंद चांद उर्फ चांद राम, हरवीर व अनिल पंडित के इशारे पर फरीदकोट जेल में बंद यशपाल उर्फ सरपंच द्वारा करवाई गई थी. जेल में रहकर भी यशपाल मोबाइल के माध्यम से गैंग के अन्य सदस्यों के संपर्क में था. ये लोग जेल में रहकर ही हथियार उपलब्ध करवाते थे.

यह भी पढ़ें.अलवर में वीडियो बनाने व दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपियों को किया निरुद्ध

कर्जा चुकाने के लिए मांगी रंगदारी

पूरे मामले में आरोपी चिराग व राजेंद्र सोशल मीडिया के माध्यम से यशपाल चौधरी के संपर्क में आए और कर्जा चुकाने के लिए वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गए. यशपाल ने अपने संपर्क सूत्र मनजीत व दीपक के माध्यम से चिराग व राजेंद्र को हथियार मुहैया करवाएं एवं गायत्री सुपरमार्केट पर फायरिंग करने के लिए कहा. दोनों ही आरोपीयो ने 7 अक्टूबर को गायत्री सुपरमार्केट पर फायरिंग की व अपाचे मोटरसाइकिल पर बैठकर दिल्ली की तरफ चले गए. मनजीत के पास जाकर रुक गए.

पुलिस ने चोपानकी थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में आधुनिक हथियारों से लैस जवानों की टीम को पिलानी झुंझुनू भेजा गया. कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में हथियारों से लैस पुलिस टीम को वारदात के मुख्य सरगना यशपाल चौधरी को फरीदकोट जेल से गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया जो कि दो साल पहले कोटकासिम में हुए टिल्लू जाट हत्त्या कांड में मुख्य आरोपी है एवं खुश खेड़ा थाना अधिकारी राजेश यादव के नेतृत्व में हथियारों से लैस क्यूआर्टी व डीएसटी की टीम को फरुखनगर हरियाणा में अभियुक्त दीपक कुमार को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ें.Lovely Encounter: एक और फुटेज आया सामने, हुआ साफ कि पुलिस चाहती तो रातानाडा क्षेत्र में ही लवली को सकती थी रोक

पुलिस को आरोपियों के सहयोगियों की तलाश

इस पूरे मामले में पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा है. जिनमें अकबरपुर दिल्ली निवासी राजेंद्र उर्फ गदर, रनहोली दिल्ली निवासी चिराग, सुखपूर झज्जर निवासी मंजीत , फरुखनगर गुड़गांव निवासी दीपक, मऊ पटौदी निवासी यशपाल, मुंडनवास रेवाड़ी निवासी चांद उर्फ चांदराम व बार गुर्जर खेड़की दौला गुड़गांव निवासी हरवीर प्रधान को गिरफ्तार किया गया है. पूरे घटनाक्रम में आरोपियों के सहयोगियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details