भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में सोमवार को डकैतों की टीम ने दिनदहाड़े एक बैंक में डकैती (Bhiwadi Axis Bank Robbery) डाली थी. 6 अज्ञात बदमाशों ने किस तरह इस पूरी घटना को अंजाम दिया इसे बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है. अलवर के रीको चौक स्थित ऐक्सिस बैंक की एक शाखा में यह डकैती हुई थी. बदमाश बैंक से करीब 90,43,210 रूपये और 25,06,815 लाख रूपये की ज्वैलरी लेकर आराम से फरार हो गए थे.
आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर पहले कर्मचारियों से लूटपाट की थी फिर करीब 30-32 लोगों को (जिनमें ग्राहक समेत समस्त स्टाफ भी शामिल है) बंधक बनाया और 90 लाख रुपए से ज्यादा कैश और लगभग 25 लाख को सोना लूट निकलते बने. पुलिस ने बताया कि आधा दर्जन बदमाश 3 बाइक पर सवार होकर आए थे. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का बेखौफ अंदाज दिख रहा है. उनकी बॉडी लैंग्वेज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो महीनों से बैंक की रेकी कर रहे थे और शाखा में मौजूद कैश-ज्वैलरी की उन्हें भलीभांति जानकारी थी.
बंधक बना कर की लूटपाट: बैंक मैनेजर अजीत यादव ने बताया कि सोमवार सुबह 9:30 बजे वो बैंक में अपने केबिन में बैठे थे. तभी अचानक 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने अंदर घुसकर उनकी कनपटी पर रिवाल्वर तान दी. बदमाश उन्हें उठाकर बाहर ले गए और 20 कर्मचारियों, 2 चैनल पार्टनर, दो ऑफिस बॉय सहित 8 कस्टमरों को बंधक बना लिया. इसके बाद स्ट्रांग रूम में से 20 लोगों के 25,06,815.36 लाख रूपये की ज्वेलरी सेट और 90,43,210 लाख रूपये नगद लेकर फरार हो गए.
इस दौरान एक बदमाश गन लेकर बैंक की गेट पर खड़ा रहा. वो बैंक के अंदर लोगों को आने दे रहा था, लेकिन बैंक से बाहर किसी को भी नहीं जाने दिया गया. इससे बाहर किसी को भी इस घटनाक्रम का पता नहीं चल पाया. ये पूरा घटनाक्रम 9:30 बजे से लेकर 9:50 तक चला. बैंक लूट कर जाने के बाद किसी कर्मचारी का मोबाइल स्ट्रांग रूम में ही रह गया था. बैंक मैनेजर अजीत यादव ने पुलिस को वारदात की सूचना दी.