अलवर. राजर्षि अभय समाज की ओर से अलवर शहर के होप सर्कस पर भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस मौके पर पूरा क्षेत्र श्रीराम के जयकारों से गूंजायमान हो गया. बैंड बाजों के साथ भगवान राम की सवारी कंपनी बाग से होती हुई होप सर्कस पर पहुंची. जहां भरत मिलाप के दौरान पुष्प वर्षा की गई तो वहां मौजूद हजारों लोगों ने भगवान राम के जयकारे लगाए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
अलवर में रावण के अंत के बाद हुआ भरत मिलाप, शहरवासियों ने उतारी भगवान राम की आरती - अलवर न्यूज
अलवर में रावण के अंत के बाद भरत मिलाप हुआ और उसके बाद भगवान राम का राजतिलक हुआ. इसके शहरवासी साक्षी बने और भगवान राम की आरती उतारी. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मंत्री बीडी कल्ला सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.
भरत मिलाप के बाद राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर भगवान राम का राजतिलक हुआ. उसके बाद एक पुस्तक का विमोचन किया गया. मंत्री कल्ला ने कहा कि हमारा उद्देश्य मोक्ष प्राप्ति होना चाहिए. राजर्षि अभय समाज के रंगमंच पर उन्होंने अभय शतक पुस्तक का विमोचन किया.
यह भी पढ़ें. निकाय प्रमुखों के चुनाव पर बोले सीएम...कहा- धारीवाल कमेटी जल्द करेगी फैसला
इस पुस्तक में अभय समाज के 100 साल पूरे होने तक का सफर और रामलीला भर्तहरि नाटक सहित किए जाने वाले आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है और दूसरों को पीड़ा पहुंचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं है.