अलवर.प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गुर्जर आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अब गुर्जर समाज का एक धड़ा दूसरे धड़े के विरोध में उतर आया है. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में हालात सामान्य हैं. उन्होंने भाजपा व अन्य दलों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का काम हर चुनाव में इसी तरह का रहता है.
दरसअल गुर्जर समाज के दूसरे गुट के नेताओं ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर अपने बेटे को राजनीति में लाने व उनके हाथ में सत्ता देने तक का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक अलवर में गुर्जर समाज की तरफ से कोई प्रदर्शन नहीं किया गया है. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार व सरकार के मंत्री बड़ी संजीदगी से इस पूरे मामले को देख रहे हैं. सरकार खासी गंभीर है.
पढ़ें:भाजपा पार्षदों की बाड़ाबंदी में विधायकों को मिला प्रवेश, लाहोटी को प्रशिक्षण के लिए बुलाया
उन्होंने कहा कि उनकी भी कुछ विधायक मंत्रियों से बात हुई है. प्रदेश में हालात सामान्य हैं. भाजपा व कुछ संगठनों के भड़काने पर इस तरह की स्थितियां देखने को मिल रही हैं. लेकिन जल्द ही वो भी ठीक हो जाएंगी. सरकार की तरफ से लगातार वार्ता की जा रही है. गुर्जर समाज की सभी मांगें मान ली गई हैं.