अलवर. मोदी सरकार के मंत्री पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि आखिर मोदी सरकार के मंत्री किस चीज का आशीर्वाद मांग रहे हैं. कोरोना में लोगों की जान गई है, लोग बेरोजगार हुए, क्या जनता इस चीज का आशीर्वाद देगी. पूरे देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है. हालात दिनोंदिन बद से बदतर हो रही है. देश का किसान महीनों से सड़क पर बैठा हुआ है.
जिस तरह से नेताओं व सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों को दबाया जा रहा है, क्या उसके लिए आशीर्वाद मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आशीर्वाद मिलेगा, लेकिन वो चुनाव में मिलेगा. जनता आशीर्वाद देगी और मोदी सरकार आने वाले 100 सालों तक सत्ता में नहीं आएगी.