राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा की 'यात्रा' पर जितेंद्र सिंह का तंज, बोले- जनता आशीर्वाद देगी और मोदी सरकार आने वाले 100 सालों तक सत्ता में नहीं आएगी - congress on modi government

अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री आखिर जनता से किस चीज का आशीर्वाद मांग रहे हैं. साथ ही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लेकर जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को मंत्री स्तर के अधिकारी वहां भेजनी चाहिए और भारतीयों को सुरक्षित वहां से निकालना चाहिए.

bhanwar jitendra singh
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

By

Published : Aug 20, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 6:00 PM IST

अलवर. मोदी सरकार के मंत्री पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि आखिर मोदी सरकार के मंत्री किस चीज का आशीर्वाद मांग रहे हैं. कोरोना में लोगों की जान गई है, लोग बेरोजगार हुए, क्या जनता इस चीज का आशीर्वाद देगी. पूरे देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है. हालात दिनोंदिन बद से बदतर हो रही है. देश का किसान महीनों से सड़क पर बैठा हुआ है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह...

जिस तरह से नेताओं व सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों को दबाया जा रहा है, क्या उसके लिए आशीर्वाद मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आशीर्वाद मिलेगा, लेकिन वो चुनाव में मिलेगा. जनता आशीर्वाद देगी और मोदी सरकार आने वाले 100 सालों तक सत्ता में नहीं आएगी.

पढ़ें :भाजपा अगर राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलेगी तो देश का उत्थान होगा: भंवर जितेंद्र सिंह

अफगानिस्तान के मुद्दे पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह सुरक्षा एजेंसियों का फेलियर है. सरकार को इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए वहां फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित देश में लाना चाहिए. इसके लिए मंत्री स्तर के अधिकारी भेजनी चाहिए, साथ ही भारत के कई बड़े प्रोजेक्ट अफगानिस्तान में चल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि करोड़ों का निवेश भारत ने अफगानिस्तान में किया है. भारत की सेना की टुकड़ी व सरकारी अधिकारी वहां रहते हैं. इस मुद्दे पर तालिबान के नेताओं से भारत सरकार को बैठकर बात करनी चाहिए.

Last Updated : Aug 20, 2021, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details