मुंडावर (अलवर). पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और मंत्री टीकाराम जूली ने मुंडावर सीएचसी का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जाएजा लिया.
इस दौरान श्रम मंत्री ने स्थानीय भाजपा विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी और सांसद महंत बालकनाथ योगी पर भी आरोप लगाए. कहा कि उन्होंने मुंडावर में कोई भी काम नहीं कराए. जिसके कारण मुंडावर क्षेत्र काफी पिछड़ गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार कोरोना की इस मुश्किल दौर में प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर है और संवेदनशीलता के साथ निरंतर कार्य योजनाएं बनाकर कार्य कर रही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल परिसर में भामाशाह, समाजसेवियों, पीसीसी सचिव ललित यादव और कांग्रेस नेता कविता यादव की ओर से दिए गए स्वास्थ्य उपकरणों के माध्यम से बनाये गए एक कोविड वार्ड एवं ऑक्सीजन पाइप लाइन का फीता काटकर उद्घाटन किया.
पढ़ें-10 हजार करोड़ देने के बाद भी राजनीति की भेंट चढ़ गई जल जीवन मिशन योजनाः राठौड़
बहरोड़ में अस्पताल का निरीक्षण
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और मंत्री टीकाराम जूली ने बहरोड़ सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने मेडिकल सुविधाओं की जानकारी ली और आने वाली कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियों का जायजा लिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिन किसानों ने और देश की जनता ने केंद्र सरकार को जिन उम्मीदों के साथ चुना था. उसके अनुसार सरकार खरी नहीं उतर रही है. हमारे देश के किसानों को मैं सलाम करता हूं कि वह अपने हक की लड़ाई के लिए गर्मी सर्दी बरसात का सामना करते हुए आंदोलन करने डटे हुए हैं.
रामगढ़ सीएचसी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
श्रम मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने रामगढ़ सीएससी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सीएचसी पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं मिली. मंत्री टीकाराम जूली ने विधायक की तारीफ़ करते हुए कहा कि विधायक साफिया जुबेर ने रामगढ़ विधानसभा की सभी पीएचसी व सीएचसी पर कोरोना महामारी काल में आने वाले सभी उपकरण एवं सामग्री की पूर्ति करा रखी है.