अलवर.बैंगलुरू का एक डॉक्टर परिवार सहित अपने डॉक्टर मित्र की शादी में शामिल होने के लिए कार से अलवर आ रहा था. दिल्ली रोड पर चिकानी के पास गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे सड़क डॉक्टर की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. रास्ते में सड़क किनारे ट्रोले में उनकी कार पीछे से घुस गई. जिसमें डॉक्टर और उनकी परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अन्य लोगों की हालत ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.