बहरोड़ (अलवर).जिला उपखंड में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से युवा चौपाल अलवर शक्ति कार्यक्रम तसिंग और खोहरी में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में अलवर एडीएम विनय नगायच, एप गुरु इमरान खान और एसडीएम सुभाष यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
बहरोड़ युवा चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन वहीं, जिले के तसिंग और खोहरी गांव में अलवर शक्ति अभियान की पंचायत स्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम के तहत सैकड़ों युवाओं से रूबरू हुए. जिला सीओ विनय नगायच ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में देश के करोड़ों युवा बेरोजगार हैं.
जिला प्रसासन की ओर से अलवर शक्ति नाम से एक एप लॉन्च किया गया है, जिसमें सशक्त युवा सशक्त राष्ट्र के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का काम किया है. इस एप के माध्यम से युवा रोजगार के नए-नए आयाम देखकर रोजगार चुन सकते हैं और वहां से अच्छी जॉब चुनकर अपना कैरियर बना सकते हैं.
इस एप से अब तक हजारों युवाओं ने इसका फायदा उठाया है. एप गुरु इमरान खान ने भी इस एप के फायदे गिनाए. इमरान खान ने बताया कि इस एप के माध्यम से हजारों युवा जुड़ चुके हैं और अब तक हजारों युवाओं ने अपना रोजगार चुनकर व्यवसाय और नौकरी चुनकर बेरोजगारी से मुक्ति पाई है. अगर युवाओं में कुछ करने गुजरने की ताकत है तो वे कुछ भी कर सकते हैं.
पढ़ें-नाबालिग लड़की भगाने के मामले में 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, दलित संगठनों ने जताया आक्रोश
बता दें कि इस एप के माध्यम से छात्र-छात्राएं 12वीं के बाद रोजगार चुनकर खुद आत्मनिर्भर बन सकते हैं. यह एप नोकरी नहीं देता है, लेकिन उसकी और स्वयं का रोजगार कर सकते हैं. इस कार्यक्रम के बाद अलवर एडीएम विनय नगायच सहित तमाम अधिकारी खोहरी में आयोजित युवा चौपाल में कार्यक्रम में भाग लेने निकल गए.