राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः बहरोड़ पुलिस ने अवैध हथियारों समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार - बहरोड़ में 4 लोग गिरफ्तार

बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने पर भिवाडी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कर अवैध हथियारों सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.

अवैध हथियार, illegal weapons
अवैध हथियारों समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2021, 7:13 PM IST

बहरोड़ (अलवर). भिवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध हथियारों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बहरोड़ और नीमराणा क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मंशा से भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने अभियान चलाने के आदेश दिए थे.

बहरोड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था. जिस पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए पिस्टल, एक देसी कट्टा, 26 जिंदा कारतूस और तीन खाली खोखे बरामद किए.

पढ़ें-Crime News : दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या

पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में केस दर्ज किए

पकड़े गए नवीन उर्फ मंत्री निवाशी कृष्ण नगर मुंडावर, मंजीत पुत्र राजेन्द्र निवाशी बेलारा भरतपुर , योगेश पुत्र झूंठा राम निवाशी पदमाडा मुंडावर, प्रीतम पुत्र जसवंत सिंह निवाशी गादोज बहरोड़ को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन अलग-अलग प्रकरणों में केस दर्ज किए गए है.

दो लोगों के खिलाफ आर्म एक्ट, हत्या और मारपीट के मामले दर्ज है. पुलिस ने पिस्टल, एक देसी कट्टा, 26 जिंदा कारतूस और तीन खाली खोखे बरामद किए हैं. पकड़े गए नवीन उर्फ मंत्री, मंजीत, योगेश, प्रीतम को मंगलवार को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details