बहरोड़ (अलवर). भिवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध हथियारों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बहरोड़ और नीमराणा क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मंशा से भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने अभियान चलाने के आदेश दिए थे.
बहरोड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था. जिस पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए पिस्टल, एक देसी कट्टा, 26 जिंदा कारतूस और तीन खाली खोखे बरामद किए.
पढ़ें-Crime News : दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या