बहरोड़ (अलवर).अलवर जिले में आयोजित हुई 31 वी राष्ट्रीय शक्ति भारोत्तोलन प्रतियोगिता एवं आईबीपी चैम्पियनशिप 2021-22 (National Power Weightlifting Competition & IBP Championship 2021-22) में बहरोड़ के लाल वेद ने स्वर्ण (Ved won the gold medal) पदक जीता है. अलवर में आयोजित हुई इस चैम्पियनशिप में हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली के युवाओं ने भाग लिया था. जिसमें सभी ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई.
पहले भी ला चुके हैं गोल्ड