राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फुटपाथ पर मौत! अलवर में ठंड ने महिला की ली जान - मृतका राजगढ़ बांदीकुई इलाके की रहने वाली

अलवर जिले में शुक्रवार को सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. कोहरे और सर्दी से लोग घरों में बेहाल हुए. ऐसे में खुले में पर्याप्त बिस्तर नहीं होने और खाना नहीं मिलने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस मृतका की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

Beggar died due to cold, ठंड लगने से भिखाड़ी की मौत
ठंड लगने से भिखारी की मौत

By

Published : Dec 27, 2019, 4:28 PM IST

अलवर. जिले में सर्दी का कहर जारी है. सर्दी की वजह से रेलवे स्टेशन के बाहर बने फुटपाथ पर सो रही एक महिला की मौत हो गई. महिला सर्दी से मौत के बाद पड़ी रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. एक भिखारी और कुछ यात्रियों ने महिला को देखा तो उसके शरीर में कोई मूवमेंट नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रेलवे स्टेशन के बाहर मृत पड़ी महिला के शव को राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जीआरपी थाना पुलिस मृतका की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

फुटपाथ पर सो रही महिला की ठंड से मौत

पढ़ेंः झालावाड़: राजावत के विरोध में उतरे बिजली विभाग के कर्मचारी, प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग

रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया, कि महिला कई दिनों से भूखी थी. शरीर कमजोर होने के बाद सर्दी से महिला की मौत हो गई है. बता दें, कि जिले में सर्दी के सितम के चलते न्यूनतम 2.7 डिग्री तापमान है. दिन का तापमान भी 12 डिग्री रह गया है. स्टेशन पर रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि मृतका राजगढ़ बांदीकुई इलाके की रहने वाली है. भूख और सर्दी से उसकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details