राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: दलित युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, अस्पताल में तोड़ा दम - लित युवक की पीट-पीटकर हत्या

जिले के किशनगढ़बास कस्बे के तिजारा रोड़ स्थित शराब के ठेके पर एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने लोहे की रॉड से युवक का सिर फोड़ दिया. इतना ही नहीं, उसे जातिसूचक गाली दी और जमकर पीटा. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार देर रात को उसने दम तोड़ दिया.

beaten to Dalit man after dispute, alwar crimen news
दलित युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या...

By

Published : Jan 31, 2021, 1:39 PM IST

अलवर. जिले के किशनगढ़बास कस्बे के तिजारा रोड़ स्थित शराब के ठेके पर एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने लोहे की रॉड से युवक का सिर फोड़ दिया. इतना ही नहीं, उसे जातिसूचक गाली दी और जमकर पीटा. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार देर रात को उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, मामला 27 जनवरी का है, जब किशनगढ़बास निवासी सेल्समैन नत्थी बाल्मिक के साथ मारपीट की गई. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शनिवार को उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत के बाद परिजन और समाज के लोग किशनगढ़बास थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि 28 जनवरी को बाल्मिक मोहल्ला निवासी मृतक नत्थी की माता इमरती देवी ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया कि 27 जनवरी को नत्थी तिजारा रोड़ स्थित शराब ठेके के सामने खड़ा था. इसी दौरान ग्राम कांकरा निवासी फर्रा गुर्जर पुत्र लेखराम वहां आया और उसके साथ मारपीट शुरू की दी. उसे जाति सूचक गाली दी. नत्थी ने जब मना किया तो उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

पढ़ें:दौसा में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर के बाद नीचे गिरी बस, 10 से अधिक मजदूर घायल

उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. मारपीट में नत्थी गंभीर घायल हो गया. उसे किशनगढ़बास चिकित्सालय में लाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया. शुक्रवार को चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि आरोपी फर्रा गुर्जर काफी समय से शराब के ठेके पर दादागिरी करता है और लोगों को मारपीट कर फरार हो जाता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृत किशनगढ़ बास पुलिस उपाधीक्षक अतुल अग्रे को सौंप दी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details