राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाबालिग की पिटाई कर नंगा गांव में घुमाया, आरोपी गिरफ्तार - alwar

अलवर में एक दिलदहलाने देने वाली घटना सामने आई है. एक 9 साल के नाबालिग को नग्न अवस्था में ना सिर्फ गांव में घुमाया बल्कि उसकी पिटाई कर टार्चर किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग का अस्पताल में मेडीकल करवा दिया है.

नाबालिग की पिटाई कर नंगा गांव में घुमाया

By

Published : Jun 16, 2019, 3:48 AM IST

Updated : Jun 16, 2019, 6:30 AM IST

अलवर. जिले के मांडण थानां क्षेत्र के अन्तर्गत कुतिना गांव में एक नाबालिक बच्चे को नंगा कर पिटाई करते हुए गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित नाबालिक के माता की ओर से मांडण थाने में आरोपी देवेंद्र के खिलाफ मारपीट करने और नाबालिक को टॉर्चर करते हुए नंगा कर गांव में घुमाने का मामला दर्ज करवाया है. मांडण थानां पुलिस ने आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग को गावं में नंगा कर घुमाया

पीड़ित नाबालिक ने बताया कि वह सुबह दूध लेने गया था तब उसके साथी ने उसका फोन ले लिया और उसके फोन से देवेंद्र के मोबाइल पर फ़ोन कर दिया था. फोन को देवेंद्र की पत्नी ने उठाया था. इससे नाराज होकर देवेंद्र ने शाम को नाबालिक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए बाद में उसको नंगा करते हुए पूरे गांव में घुमाते हुए बेइज्जत किया गया.

मांडण थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया को कल शाम को नाबालिक की मां ने मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 16, 2019, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details