राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीडी कल्ला बोले, तबादलों के लिए योजना बन चुकी है, माइनिंग एक्टिविटी को लेकर कही ये बड़ी बात - तबादलों के लिए योजना

अलवर जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला रविवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक मीटिंग ली. इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर को लोगों की समस्या तुरंत समय पर समाधान होने के निर्देश दिए. इस दौरान फॉरेस्ट एरिया में माइनिंग एक्टिविटी और शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर बड़ी बात कही.

In charge Minister BD Kalla
मंत्री बीडी कल्ला पहुंचे अलवर

By

Published : Aug 28, 2022, 8:48 PM IST

अलवर. जिला परिषद के सभागार में अलवर जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक ली. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए (BD Kalla Alwar Visit) उन्होंने कहा कि अलवर जिला अभी प्रदेश में तीसरे स्थान पर है. अलवर को पहले स्थान पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, उसके लिए जिला कलेक्टर को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. कुछ योजनाओं में अलवर जिला पीछे चल रहा है. उन योजनाओं को जिले में बेहतर करने के प्रयास जारी हैं.

उन्होंने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. सरकारी अस्पतालों को भी योजनाओं के तहत पैकेज बुक करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही निजी अस्पताल किसी भी तरह की गड़बड़ी ना करें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर मॉनिटरिंग व्यवस्था करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि सरिस्का के जंगल क्षेत्र में खनन गतिविधि (Mining in Rajasthan Forest Area) नहीं होगा. इसके लिए मॉनिटरिंग प्रवस्था बेहतर की जाएगी. अलवर जिले में पानी की समस्या एक बड़ी समस्या है. इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए योजना बन चुकी है. जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होगा.

बीडी कल्ला ने क्या कहा...

मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले में काम चल रहा है. जनप्रतिनिधियों की सलाह के अनुसार जिले की जनता को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर जिले में कई बड़ी योजनाएं चल रही हैं. साथ ही जिले को सरकार ने नए कॉलेज अस्पताल व अन्य भवन दिए हैं, जिनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. कैंसर पीड़ित व विकलांग वाले लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए उनकी सुविधा के अनुसार तबादले किए गए हैं.

पढ़ें :REET की फिक्र से दूर शिक्षा मंत्री...आखिर क्यों मुख्य सचिव की देखरेख में हो रही परीक्षा

उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सडकों की बदहाल स्थिती के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बारिश के बाद सडकों के मेंटेनेंस के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया है. जल्द ही सड़कों को सुधारा जाएगा. जिला कलेक्टर की मंडे मीटिंग में सभी योजनाओं की समीक्षा के अलावा सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य कामों की भी समीक्षा की जाएगी. इस मौके पर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, बीस सूत्रीय कार्यकम के उपाध्यक्ष योगेष मिश्रा, किषनगढबास विधायक दिपचंद खैरिया, जिला परिषद सीईओ अर्तिका षुक्ला, एडीएम द्वितीय वंदना खोरवाल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details