राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: नम आंखों से अंतिम विदाई, हृदय गति रूकने से हुई थी जवान की मौत - राजपूत रेजीमेंट

बानसूर के मांची मीरापुर गांव के निवासी और जैसलमेर में 21 राजपूत रेजीमेंट में नायक के पद पर तैनात जवान की आकस्मिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

Alwar news, अलवर की खबर
सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

By

Published : Dec 8, 2019, 5:43 PM IST

बानसूर (अलवर).वीरों की तपोभूमि कहे जाने वाले बानसूर के गांव मांची मीरापुर के वीर सैनिक किशन लाल गुर्जर की हृदय गति रूकने से मौत हो गई. 21 राजपूत रेजीमेंट बटालियन में नायक के पद पर तैनात किशन लाल गुर्जर का पार्थिव शरीर बानसूर लाया गया और पैतृक गांव मांची मीरापुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही शोक की लहर छा गई. सूचना मिलने पर बानसूर विधायक शकुंतला रावत, बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू, बानसूर एसडीएम राकेश मीणा, तहसीलदार जगदीश बैरवा, जिला पार्षद अरविंद यादव के साथ ही सभी बड़े नेता सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

पढ़ें- बानसूरः राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर, 300 बच्चों की नि:शुल्क जांच

वहीं, 21 राजपूत रेजीमेंट बटालियन टीम ने तीन राउंड फायर कर सैनिक को अंतिम विदाई दी. इस दौरान पूरा गांव भारत माता के जयकारों से गूंज उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details