राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः बानसूर जिला विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बानसूर जोन के अधिकारियों के साथ की बैठक - अलवर विद्युत वितरण निगम

अलवर में बानसूर के पंचायत समिति सभागार में अलवर विद्युत विभाग में बैठक आयोजित हुई. जिसमें अलवर अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल ने क्षेत्र में हो रही विद्युत चोरी को रोकने और घरेलू किसानों के बकाया कनेक्शन जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए.

अलवर की खबर,  News of alwar,  बानसूर के पंचायत समिति की खबर,  News of Bansur Panchayat Samiti
जिला विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बानसूर जोन के अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Dec 5, 2019, 3:38 AM IST

अलवर.बानसूर के पंचायत समिति सभागार में अलवर विद्युत विभाग में बैठक आयोजित हुई. यह बैठक अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल की अध्यक्षता में मुंडावर, सोड़ावास ओर बानसूर कि सभी फीडर इंचार्ज और कनिष्ठ अभियंताओं की उपस्थिति में आयोजित हुई.

जिला विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बानसूर जोन के अधिकारियों के साथ की बैठक

जिसमें अलवर अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल ने क्षेत्र में हो रही विद्युत चोरी को रोकने और घरेलू किसानों के बकाया कनेक्शन जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि उच्च क्षमता की विद्युत लाइनों का रखरखाव और मरम्मत कार्य किया जाए. बैठक में बानसूर अधिशासी अभियंता सज्जन कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालों पर सतर्कता दल की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है. जिससे बानसूर में विद्युत चोरी पर अंकुश लग सके. वहीं, अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल ने किसानों को खराब ट्रांसफार्मरों को बदलकर नए ट्रांसफार्मर जारी करने सहित उनके रखरखाव के आदेश दिए. इस मौके पर बानसूर, मुंडावर सोड़ावास के फीडर इंचार्ज कनिष्ठ अभियंता सहित अधिकारीगण और कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ेंः निकाय चुनाव के बाद अलवर नगर परिषद में हुई आम सभा, पार्षदों का हुआ स्वागत

अलवर विद्युत वितरण निगम अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल ने बताया कि बानसूर में बुधवार को सभी फीडर इंचार्ज जेईएन, एईएन और कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने, डोर टू डोर जाकर बिजली चोरी करने वालों को चिन्हित करने और बकाया बिलों का भुगतान तुरंत प्रभावी रुप से करवाने के दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details