अलवर.बानसूर के पंचायत समिति सभागार में अलवर विद्युत विभाग में बैठक आयोजित हुई. यह बैठक अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल की अध्यक्षता में मुंडावर, सोड़ावास ओर बानसूर कि सभी फीडर इंचार्ज और कनिष्ठ अभियंताओं की उपस्थिति में आयोजित हुई.
जिसमें अलवर अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल ने क्षेत्र में हो रही विद्युत चोरी को रोकने और घरेलू किसानों के बकाया कनेक्शन जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि उच्च क्षमता की विद्युत लाइनों का रखरखाव और मरम्मत कार्य किया जाए. बैठक में बानसूर अधिशासी अभियंता सज्जन कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालों पर सतर्कता दल की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है. जिससे बानसूर में विद्युत चोरी पर अंकुश लग सके. वहीं, अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल ने किसानों को खराब ट्रांसफार्मरों को बदलकर नए ट्रांसफार्मर जारी करने सहित उनके रखरखाव के आदेश दिए. इस मौके पर बानसूर, मुंडावर सोड़ावास के फीडर इंचार्ज कनिष्ठ अभियंता सहित अधिकारीगण और कर्मचारी मौजूद रहे.