राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः बानसूर और हरसोरा थाना अब अलवर पुलिस जिले में होगा शामिल होगा, हजारों लोगों को मिलेगी राहत - Alwar Police Station

भिवाड़ी पुलिस जिले का बानसूर और हरसोरा थाना अब अलवर पुलिस जिले में शामिल होगा. ऐसे में बानसूर और हरसोरा थाना क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

अलवर की खबर, alwar news
तेजस्विनी गौतम

By

Published : Mar 2, 2021, 7:30 PM IST

अलवर.भिवाड़ी पुलिस जिले का बानसूर और हरसोरा थाना अब अलवर पुलिस जिले में शामिल होगा. ऐसे में बानसूर और हरसोरा थाना क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. कोई भी समस्या होने पर इस क्षेत्र के लोगों को अब 120 किलोमीटर दूर भिवाड़ी नहीं जाना होगा.

बानसूर और हरसोरा थाना अब अलवर पुलिस जिले में होगा शामिल होगा

पढ़ेंःजेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास

बानसूर हरसोरा से अलवर करीब 60 किलोमीटर दूर है. ऐसे में लंबे समय से लोग अलवर पुलिस जिले में शामिल होने की मांग कर रहे थे. साथ ही सरकार ने हाल ही में बजट घोषणा में बानसूर में नए डिप्टी एसपी का पद भी स्वीकृत किया है. सरकार ने अलवर जिले के बानूसर और हरसोरा क्षेत्र के लोगों की मांग मान ली है. अब यह दोनों थाना वापस अलवर एसपी के अधीन होंगे.

इन दोनों कस्बे को करीब एक साल पहले भिवाड़ी एसपी के क्षेत्र में शामिल कर दिया गया था. लोग इसका विरोध कर रहे थे.पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा एक आदेश प्राप्त हुआ है. गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, बानसूर और हरसोरा क्षेत्र का जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के स्थान पर पुलिस अधीक्षक अलवर के अधीन किया गया है. इसके अलावा, एसपी अलवर से बानसूर व हरसौरा के लिए नया पुलिस सर्किल का प्रस्ताव भी मांगा गया है. यानी जल्द ही इन दोनों कस्बों का एक पुलिस सर्किल भी बनेगा.

पढ़ेंःगैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट के सामने चूल्हे पर बनाई रोटी और चाय

एक साल पहले बानसूर और हरसौरा का एसपी ऑफिस भिवाड़ी को किया गया था. इस कारण यहां के लोगों को एसपी से किसी मामले की शिकायत के लिए 100 से 120 किमी की दूर जाना पड़ता था. इन दोनों कस्बों से अलवर की दूरी करीब 60 से 70 किलोमीटर के आसपास है. इसलिए, इन दोनों कस्बों के लोगों का कहना था कि उनका एसपी ऑफिस अलवर किया जाए.सरकार ने 2018 में थानागाजी में हुए गैंगरेप के मामले के बाद अलवर जिले को दो पुलिस जिलों में बांट दिया था. अलवर व भिवाड़ी दोनों जगह अलग-अलग एसपी लगा दिए थे. आधे अलवर को भिवाड़ी के अधीन कर दिया गया था.

पढ़ेंःझालावाड़: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, पुत्री और पत्नी घायल

बानूसर से भिवाड़ी की दूरी 100 किलोमीटर से भी दूर होने के कारण सरकार ने वापस बानसूर व हरसौरा को अलवर एसपी कार्यालय में शामिल करने के आदेश जारी किए हैं. सरकार के इस फैसले से हरसोरा बानसूर थाना अंतर्गत रहने वाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, इन थाना एरिया में आने वाले गांवों लोग खासे परेशान थे. लगातार अलवर जिले में शामिल करने की मांग कर रहे थे. सरकार ने हजारों लोगों को बड़ी राहत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details