राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: अलवर के व्यापारियों का सराहनीय कदम... प्लास्टिक बैग के उपयोग पर लगाई रोक

तेजी से बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने प्लास्टिक के बैग के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. सरकार की रोक के बाद भी खुलेआम धड़ल्ले से प्लास्टिक बैग का उपयोग हो रहा है. ऐसे में अलवर के एक मार्केट के व्यापारियों ने मिलकर प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरीके से रोक लगाने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखा गया है.

ban plastic bags, प्लास्टिक बैग बैन, अलवर समाचार

By

Published : Oct 10, 2019, 6:40 PM IST

अलवर.प्लास्टिक बैग के कारण तेजी से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. इन हालातों को देखते हुए सरकार ने प्लास्टिक बैग के उपयोग पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. उसके बाद भी खुलेआम प्लास्टिक बैग का उपयोग हो रहा है. मॉनिटरिंग व्यवस्था बेहतर नहीं होने के कारण व्यापारी भी इसका उपयोग कर रहे हैं. इन सबके बीच अलवर के शिवाजी पार्क सब्जी मंडी में एक सकारात्मक सोच रखते हुए सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और पूरे मार्केट में प्लास्टिक के बैग के उपयोग पर रोक लगा दी.

अलवर के व्यापारियों का सराहनीय कदम... प्लास्टिक बैग के उपयोग पर लगाई रोक

2 अक्टूबर से मार्केट में प्लास्टिक के बैग का उपयोग बंद कर दिया गया. व्यापारियों की तरफ से एक समिति बनाई गई है. जो लगातार बाजार में मॉनिटरिंग रख रही है. शिवाजी पार्क सब्जी मंडी मार्केट में करीब 60 दुकानें हैं. प्लास्टिक बैग के उपयोग लेने पर व्यापारियों पर 251 रुपए के जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है. व्यापारियों की तरफ से कागज के लिफाफे व कपड़े के बैग काम में लिए जा रहे हैं. ज्यादा खरीददारी करने वाले लोगों को यह बैग दिए जाते हैं. जबकि ज्यादातर लोग अपने साथ कपड़े का बैग लाने लगे हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: बूंदी के नवीन सुमन ने किया कमाल...एलोवेरा जेल से तैयार किया एलोई ई-सेल

वहीं मंडी व्यापारियों ने बताया कि इससे दुकानदारों को भी खासा फायदा पहुंच रहा है. क्योंकि प्रतिदिन 200 से 250 रुपए की पॉलिथीन बैग व्यापारी ग्राहकों को दे देते थे. अब इनका उपयोग नहीं होने से प्रत्येक व्यापारी को फायदा पहुंचा है. तो वहीं इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: खानवा के मैदान में ही राणा सांगा को लगे थे 80 घाव...आज भी देखी जा सकती है गोला-बारूद से छलनी पहाड़ी​​​​​​​

दूसरी तरफ मंडी समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अलवर में शिवाजी पार्क सब्जी मंडी पहली ऐसी मंडी बन गई है. जिसने प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरीके से रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि ग्राहक भी अब उनका समर्थन करने लगे हैं. वहीं अलवर की अन्य सब्जी मंडियों से भी प्लास्टिक बैग के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details