भरतपुर. दशहरे के मौके पर बजरंग दल ने शस्त्र पूजन कर शहर के बाजारों में यात्रा निकाली. जिसमें पुलिस की मौजूदगी में बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में हथियार लिए और डीजे की धुनों पर नाचते हुए निकले. वहीं, पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को हथियार लहराने से नहीं रोका.
भरतपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हथियार लहराकर निकाली रैली पढ़ें- सियासी जंग में मर्यादाएं तार-तार, भाजपा की महिला नेता पर अर्चना शर्मा के बिगड़े बोल
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नेहरू पार्क में शस्त्र पूजन किया. उसके बाद पुलिस व्यवस्था के बीच हथियारों के साथ मोटरसाइकिल से रैली निकाली. शहर के कुम्हार गेट पर इस रैली का समापन किया जाएगा. पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम हथियारों का लहराना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है.
हिंदू जागरण मंच ने किया शस्त्र पूजन
अलवर के बहरोड़ कस्बे में मंगलवार को हिंदू जागरण मंच ने विजयदशमी के मौके पर विद्या मंदिर तसीग रोड पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के धर्म जागरण के जिला संयोजक नवीन जी रहे.
हिंदू जागरण मंच ने किया शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवीन जी ने कहा कि शक्ति की आराधना के बिना धर्म स्थापना नहीं होती. देश को सशक्त समाज की आवश्यकता है. किसान, व्यापारी, मजदूर और जवान सभी को सक्षम बनाने की आवश्यकता है. इससे देश सबल बनेगा.
इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के प्रांत युवा वाहिनी सह प्रमुख ओम यादव ने कहा कि समाज अपने गौरव को भूल रहा है. लोग लक्ष्मी की उपासना की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जबकि बिना शक्ति की उपासना के धन का संरक्षण नहीं हो सकता है. अधिक से अधिक हिंदू परिवारों को अपने देवी देवताओं से प्रेरणा लेकर अपने-अपने घर को शक्ति संपन्न बनाना चाहिए.
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक हुकुम यादव, थाना संयोजक विक्रम गराठी, सह संयोजक गोपाल शर्मा, जिला मंत्री नवीन अग्रवाल, पूर्व पार्षद देवेन्द्र यादव, थाना मंत्री मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ रामनिवास, एडवोकेट साधूराम हमजापुर, त्रिवेन्द्र शर्मा, प्रेम शर्मा, प्रवीण कुमार, अरूण शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थिति रहे.