राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पंचायत समिति प्रधान के लिए पहली बार अपना उम्मीदवार उतारेगी बसपा - 2021 election in rajasthan

पंचायती राज चुनाव का आज परिणाम दिवस है. सभी पार्टीयों ने अपने अपने प्रत्याशियों को बाड़े बंदी में रखा हुआ है. वहीं पहली बार तिजारा विधानसभा में पंचायत समिति प्रधान की दौड़ में बड़ा उलटफेर हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Bahujan Samaj Party , बहुजन समाज पार्टी
तिजारा विधानसभा

By

Published : Oct 29, 2021, 10:19 AM IST

अलवर.जिले में पंचायती राज चुनाव का आज परिणाम दिवस है. सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में रखा हुआ है. वहीं, तिजारा विधानसभा में पहली बार पंचायत समिति प्रधान की दौड़ में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें -बड़ा फेरबदल: गहलोत सरकार ने 35 आरएएस अफसरों के किए तबादले

दरअसल, पहली बार बसपा (बहुजन समाज पार्टी) अपना उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी के प्रदेश महासचिव इमरान खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अपने सिंबल पर अपना उम्मीदवार उतारेगी और पंचायत समिति सदस्य के रूप में 6 से अधिक प्रत्याशी चुनाव जीतकर आ सकते हैं. जिनके बल पर अभी तक किसी भी पार्टी को समर्थन का मन नहीं है. लेकिन जरूरत पड़ने पर बातचीत के दरवाजे खुले हैं. बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशी जरूर उतारेंगे.

यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव मतगणना LIVE Update: अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू

तिजारा में त्रिकोणीय हो सकता है प्रधान चुनाव

कहा जा सकता है कि पहली बार बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) पंचायत समिति प्रधान के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकती है. यदि ऐसा होता है तो तिजारा पंचायत समिति प्रधान के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है. अगर आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी जीतकर होकर आते हैं, तो बहुजन समाज पार्टी तिजारा विधानसभा में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर कर सकती है.

यह भी पढ़ें -धौलपुर पंचायत चुनाव : जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की मतगणना शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

बसपा तिजारा में लगातार कर ही अच्छा प्रदर्शन

गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर वर्तमान विधायक संदीप यादव चुनाव जीत कर आए थे. जिन्होंने बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. उसके बाद से ही बहुजन समाज पार्टी तिजारा में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसी लिहाज से पार्टी के प्रदेश महासचिव इमरान खान ने दावा किया है कि अबकी बार प्रधान भी उनकी पार्टी का ही होगा. यह देखना होगा कि परिणाम दिवस आज है तो पार्टी का प्रदर्शन क्या रहेगा जिनके आधार पर इन दावों के क्या मतलब हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details