बहरोड़ (अलवर). नगरपालिका उपचुनाव में बहरोड़ के वार्ड नंबर 22 का शाम 5 बजे मतदान समाप्त हो गया. शाम 5 बजे तक 722 मतों मे से 580 वोट पड़े. जिसके बाद शाम 5 बजे तक कुल 78.60 प्रतिशत मतदान हुआ. अब उपचुनाव की मतगणना 12 जून को होगी.
बहरोड़ के वार्ड नंबर-22 पर उपचुनाव संपन्न, डिप्टी चेयरमेन की हत्या के बाद खाली थी सीट - Rajasthan
बहरोड़ के वार्ड नंबर 22 का शाम 5 बजे मतदान समाप्त हो गया. जिसका कुल मतदान प्रतिशत 78.60 रहा.
बहरोड़ के वार्ड नंबर 22 पर उपचुनाव संपन्न
आपको बता दे कि इस उपचुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी से अरुण शर्मा, कांग्रेस से विकाश यादव और निर्दलीय नवीन जांगिड़ ने चुनाव लड़ा. दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
गौरतलब है कि एक साल पहले एक शादी समारोह के दौरान उप चेयरमेन राकेश शर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से यह वार्ड नंबर 22 के पार्षद पद की सीट खाली हो गई थी. आपको बता दें कि फिलहाल नगरपालिका में चेयरमैन भी बीजेपी का है.