अलवर. जिले की शाहजहांपुर परिवहन विभाग की चेकपोस्ट पर शुक्रवार को नेशनल हाईवे- 8 पर ओवरलोड और अवैध खनन से भरे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक ओवरलोड और अवैध खनन से भरे डंपर और ट्रकों को जब्त किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से हाईवे पर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई वाहन चालक ओवरलोड वाहनों को दूसरे रास्तों से ले जाते हुए दिखाई दिए. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर सुबह से ही प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रानी जैन के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने देर शाम तक कार्रवाई जारी रखी. इस कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक वाहनों को जप्त कर लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया.