अलवर.जिले के थानागाजी क्षेत्र के गांव चुरानी के पीछे झगड़ा राड़ी के पास जंगली जानवर बघेरा ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है. वहीं बघेरे को पकड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता घीसी देवी अपने खेत में काम कर रही थी. शाम को करीब 4 बजे के बाद वो अपने पशुओं को लेकर गांव लौट रही थी. गांव के रास्ते में झाड़ियों में छुप कर बैठे बघेरे ने महिला पर हमला कर दिया. बघेरे ने महिला के चेहरे पर हमला किया. इस घटना में महिला की नाक कट गई और एक आंख भी बाहर की तरफ लटक गई.
घटना में महिला का चेहरा बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया. महिला के शोर मचाने पर उसके परिजन में गांव के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने बघेरे को मार मार कर भगाया. उसके बाद महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हुए. लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. ग्रामीणों की तरफ से वृद्ध महिला को मुआवजा देने की मांग की गई है. दूसरी तरफ वन विभाग की तरफ से बघेरे को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है. इसके अलावा 8 लोगों की टीम गांव के आसपास क्षेत्र में लगातार पिंजरे पर नजर रखेगी और बघेरे की तलाश में जुटी हुई है.
ये पढ़ें:बारांः शाहबाद NH-27 पर दिखा घाटी में दिखा पैंथर
ग्रामीणों ने बताया कि आसपास क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों के हमले होते हैं. लेकिन वन विभाग की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. मामले की जानकारी मिलने के बाद थानागाजी रेंज के फॉरेस्टर प्रतापगढ़ नाका प्रभारी, पुलिस के आला अधिकारी सहित प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए कहा है.
सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया. रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है. महिला का जयपुर में इलाज चल रहा है. महिला को वन विभाग के नियम अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.