अलवर.देश में इन दिनों बसों पर की जा रही राजनीति अपने चरम पर है. प्रियंका गांधी के कहने पर अलवर और आसपास के जिलों से हजार बस यूपी के लिए रवाना की गई. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों को प्रवेश ही नहीं दिया. ऐसे में देश भर में बसों पर राजनीति शुरू हो गई. उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि बसों के नंबरों में गड़बड़ी है. इसके अलावा कई तरह के आरोपों का दौर चलता रहा.
इन सबके बीच राजस्थान सरकार ने कहा कि बसों से सरकार का कोई मतलब नहीं है. बसें पूरी तरह से ठीक है और इनमें कोई गड़बड़ी नहीं है. इस पर लगातार कांग्रेस और भाजपा की ओर से इस पर राजनीति की जा रही है और आरोपों का दौर चल रहा है.
पढ़ें- केंद्र सरकार की घोषणा से देश समृद्ध होगाः सांसद बालक नाथ
इस पर अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने यूपी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है, करोड़ों लोगों को उन्होंने राहत पहुंचाई है. कुशल नेतृत्व से घबराकर कांग्रेस ने यह षड्यंत्र किया है. कांग्रेस ने जिन बसों को उत्तर प्रदेश भेजा था, उनमें 400 से अधिक बस पर फर्जी नंबर थे. उन बसों में किसी का परमिट नहीं था तो किसी का फिटनेस नहीं था. उन्होंने कहा कि राजस्थान में उत्तर प्रदेश के छात्रों को लेने आई बसों में अगर कोई कमी थी तो विपक्ष को इसकी जानकारी देते हुए आपत्ति जाहिर करनी चाहिए थी.
एक सवाल के जवाब में सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने स्तर पर लगातार कोरोना काल में लगा हुआ था. उन्होंने अपने कार्यो को गिनाते हुए कहा कि अलवर रोहतक सहित कई जगहों पर उन्होंने लोगों को राहत किट बाटी. उन्होंने अपने नंबर जारी कर लोगों की मदद की. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं की ओर से भी नंबर जारी किए गए थे. सांसद ने यूपी सरकार का पक्ष लेते हुए कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है.