अलवर.जिले में सांसद बाबा बालक नाथ ने बुधवार को जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को जनता के काम समय पर करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिलना चाहिए. उसके लिए योजनाओं का प्रचार प्रसार होना जरूरी है. उसके बाद सांसद ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार व कांग्रेस पर गंभीर आरोप (MP Baba Balak Nath targeted Congress) लगाए. उन्होंने कहा की सरकार में सभी काम अवैध हो रहे हैं. यह सरकार ही अवैध है.
उन्होंने कहा कि कि सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को नहीं मिल पाती है. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कौन से अस्पताल शामिल हैं. किस तरह से सरकारी योजनाओं में लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जगह जगह पर अस्पताल में पोस्टर व बैनर लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. अधिकारियों की मंशा गलत है. ठेकेदार खुलेआम पानी बेच रहे हैं. ऐसे में साफ है कि जिले में पानी है. लेकिन कुछ ठेकेदारों का उस पर कब्जा है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा आम आदमी का काम सबसे पहले होना चाहिए. आम जनता के बदौलत अधिकारियों को वेतन मिलता है, तो वहीं जनप्रतिनिधि को भी जनता चुनती है. उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लिया. इस मौके पर अवैध खनन अवैध वसूली सहित कई मुद्दे मीटिंग में छाए रहे.