राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए आयुष पोस्ट कोविड सेंटर की शुरुआत - corona case in alwar

अलवर में बुध विहार स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष पोस्ट कोविड-19 शुरू किया गया है. सेंट्रल का प्रभारी डॉ. पवन शेखावत को नियुक्त किया गया है. आयुष पोस्ट कोविड सेंटर में कोरोना को मात दे चुके मरीजों में कमजोरी, खांसी, गले की खराश, ज्वर, तनाव, उदर विकार, भूख नहीं लगने, चर्म विकार, सांस लेने में परेशानी सहित अन्य प्रकार के लक्षणों वाले मरीजों को परामर्श दिया जाएगा.

corona case in alwar,  Ayush Post Covid Center
अलवर: कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए आयुष पोस्ट कोविड सेंटर की शुरुआत

By

Published : Dec 22, 2020, 2:41 AM IST

अलवर. बुध विहार स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष पोस्ट कोविड-19 शुरू किया गया है. सेंट्रल का प्रभारी डॉ. पवन शेखावत को नियुक्त किया गया है. आयुष पोस्ट कोविड सेंटर में कोरोना को मात दे चुके मरीजों में कमजोरी, खांसी, गले की खराश, ज्वर, तनाव, उदर विकार, भूख नहीं लगने, चर्म विकार, सांस लेने में परेशानी सहित अन्य प्रकार के लक्षणों वाले मरीजों को परामर्श दिया जाएगा.

अलवर में आयुष पोस्ट कोविड सेंटर की शुरुआत

आयुर्वेद के डॉ. पवन सिंह शेखावत, यूनानी के डॉ. मोहम्मद अकरम, होम्योपैथिक के डॉ. मुकेश सोलंकी और योग व प्राकृतिक चिकित्सा की डॉ. कुमुद तिवारी इस आयुष पोस्ट कोविड-19 पर मरीजों को परामर्श देंगे. डॉ. पवन शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के बाद कोरोना से रिकवर हुए मरीजों को फिर से कोविड-19 संबंधित समस्याएं आती हैं तो उसके लिए चिकित्सा प्रशासन द्वारा बुध विहार स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में पोस्ट कोविड-19 ओपीडी आज से शुरू कर दी गई है.

पढे़ं:मोतीलाल वोरा अपनी बेदाग छवि के लिए याद किए जाएंगे: लालचंद कटारिया

यह ओपीडी सुबह 9 बजे से शाम को 4 बजे तक चलेगी. उन्होंने कहा कि यहां पर ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह से रोगियों को परामर्श दिया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के सवाल पर उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना वायरस की दर स्थिर बनी हुई है, सर्दी का सीजन चल रहा है और यदि कोरोना वायरस से बचना है तो मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details