राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली - जागरूकता रैली

अलवर में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई. जिसको राजीव गांधी अस्पताल में पीएमओ सुनील चौहान और सीएमएचओ ओपी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

alwar news, world cancer day, Awareness rally
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली जागरूकता रैली

By

Published : Feb 5, 2020, 4:25 AM IST

अलवर. जिले में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग के द्वारा कैंसर जागरूकता रैली निकाली गई. कैंसर जागरूकता रैली को राजीव गांधी अस्पताल में पीएमओ सुनील चौहान और सीएमएचओ ओपी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चिकित्सा विभाग के द्वारा कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए नर्सिंग कर्मियों ने रैली निकाली और शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यह रैली निकाली गई. रैली के दौरान धूम्रपान छोड़ने का संकल्प लोगों को लेने का आह्वान किया गया.

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली जागरूकता रैली

इस दौरान सीएमएचओ ओपी मीणा ने बताया कि, पूरे देश में विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. इसी अवसर पर अलवर के सामान्य चिकित्सालय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई है. यह जागरूकता रैली अलवर के सामान्य चिकित्सालय से शुरू होकर नंगली सर्किल होते हुए कंपनी बाग से बिजली घर चौराहा होते हुए वापस अलवर के सामान्य चिकित्सालय में इस रैली का समापन हुआ.

पढ़ेंःबीकानेरः कैंसर रोगियों को मुफ्त में खाना खिलाने वाली संस्था को प्रशासन ने किया दर-ब-दर

वहीं, सीएमएचओ ने बताया कि, यदि आमजन को जागरूक किया जाएगा तो कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी बचा जा सकता है और हमारे नियमित खान-पान और दिनचर्या को सुधार ले. इसके साथ ही यदि नशे से बच गए तो हम अपने आप को कैंसर से बचा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details