राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: नमकीन गोदाम में चोरी का प्रयास, वारदात CCTV में कैद - Theft in alwar

अलवर में नमकीन के गोदाम में शुक्रवार को एक बार फिर चोरी का प्रयास किया गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इससे पहले गोदाम में 21 जून को लाखों रुपए की चोरी हो चुकी है. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है.

rajasthan news,  Theft in salty warehouse,  Theft in alwar,  Theft cases imprisoned in CCTV
नमकीन गोदाम में चोरी का प्रयास, वारदात सीसीटीवी में कैद

By

Published : Jul 3, 2020, 11:26 PM IST

अलवर.शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम नंबर 1 आर्य नगर के मकान नंबर 304 में स्थित नमकीन के गोदाम में शुक्रवार को एक बार फिर चोरी का प्रयास किया और चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

गोदाम में 21 जून को हो चुकी है चोरी

बता दें कि गुरुवार देर रात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया और अंदर चोरी का प्रयास किया. लेकिन पड़ोसियों के जगने के कारण चोर भाग गए. गोदाम में 21 जून को लाखों रुपए की चोरी हो चुकी है. पीड़ित व्यवसायी ने पड़ोसियों से सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी और मामला दर्ज करवाया. पूर्व में हुई चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. इससे शहर में व्यापारियों में असुरक्षा की भावना लगातार बढ़ने लगी है. उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान कब चोरों के निशाने पर आ जाए उसकी चिंता उन्हें सताने लगी है.

पढ़ें:राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई... कोटा, प्रतापगढ़ के बाद अब बारां में पटवारी ट्रैप

बिकानों गोदाम के पड़ोस में रहने वाले ज्ञानेंद्र कुमार और पूर्णिमा ने बताया कि रात को करीब डेढ़ बजे के बाद चोर आए और ताला तोड़कर प्रवेश किया. लेकिन ताला तोड़ने की आवाज होने के कारण जग गए और जगने के बाद चोर भाग गए. उधर मौके पर पहुंचे सहायक उपनिरीक्षक समय सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना पर यहां पहुंचे हैं. अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया है. दो अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं. पूर्व में भी यहां चोरी की वारदात हो चुकी है. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details