अलवर.शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम नंबर 1 आर्य नगर के मकान नंबर 304 में स्थित नमकीन के गोदाम में शुक्रवार को एक बार फिर चोरी का प्रयास किया और चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.
बता दें कि गुरुवार देर रात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया और अंदर चोरी का प्रयास किया. लेकिन पड़ोसियों के जगने के कारण चोर भाग गए. गोदाम में 21 जून को लाखों रुपए की चोरी हो चुकी है. पीड़ित व्यवसायी ने पड़ोसियों से सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी और मामला दर्ज करवाया. पूर्व में हुई चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. इससे शहर में व्यापारियों में असुरक्षा की भावना लगातार बढ़ने लगी है. उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान कब चोरों के निशाने पर आ जाए उसकी चिंता उन्हें सताने लगी है.