राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी हिरासत में - attempted rape of a girl

अलवर में शराब के नशे में धुत एक युवक ने मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान परिजनों के पहुंचने पर आरोपी भाग निकला. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

lwar news,  मूकबधिर युवती ,  युवती से दुष्कर्म का प्रयास,  अलवर में रेप का प्रयास , deaf girl,  attempt to rape of a girl
युवती से रेप का प्रयास

By

Published : Sep 11, 2021, 10:50 PM IST

अलवर. जिले में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. शनिवार को इंसानियत को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया है. शराब के नशे में एक युवक ने एक मूकबधिर युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान पीड़िता के परिजनों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के शहरी क्षेत्र में शनिवार शाम को शराब के नशे में धुत एक युवक एक मूकबधिर युवती के कमरे में घुस आया और रेप की कोशिश करने लगा, तभी परिजन आ गया. इस पर आरोपी युवक वहां से भाग निकला. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें:जोधपुरः पिता-पुत्र पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि शहरी क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय मूक बधिर युवती शनिवार शाम को अपने कमरे में सो रही थी. उसके पिता दुकान पर थे और मां पड़ोस में गई हुई थी. भाई दूसरे कमरे में था. इसी दौरान शराब के नशे में धुत आरोपी युवक उसके कमरे में घुस गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली. आवाज सुनकर दूसरे कमरे से युवती का भाई आ गया जिसे देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया. घटना के संबंध में देर रात पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details