अलवर. जिले में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. शनिवार को इंसानियत को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया है. शराब के नशे में एक युवक ने एक मूकबधिर युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान पीड़िता के परिजनों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के शहरी क्षेत्र में शनिवार शाम को शराब के नशे में धुत एक युवक एक मूकबधिर युवती के कमरे में घुस आया और रेप की कोशिश करने लगा, तभी परिजन आ गया. इस पर आरोपी युवक वहां से भाग निकला. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.