राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : नीमराना थाने से 500 मीटर दूर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर किडनैपिंग की कोशिश की..स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत - Alwar Police

अलवर में अपराध का ग्राफ आसमान में है. नित नई वारदातें सामने आ रही हैं और पुलिस का इकबाल कहीं नजर नहीं आता. अपराधी इतने बैखौफ हैं कि थाने के पास से फायरिंग कर अपहरण की वारदात तक को अंजाम दे रहे हैं. अलवर के नीमराना में ऐसा ही मामला सामने आया है. युवक के अपहरण की कोशिश की गई, जिसे स्थानीय लोगों ने नाकाम कर दिया.

अलवर के नीमराना में फायरिंग
अलवर के नीमराना में फायरिंग

By

Published : Oct 3, 2021, 6:47 PM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराना पुलिस थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग करते हुए एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को अपराधियों की पकड़ से छुड़ा लिया.

नीमराना में बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. इसके बाद वे एक युवक को पकड़कर ले जाते नजर आए. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अपहरण की इस कोशिश को नाकाम कर दिया. पीड़ित युवक नरदेव ने बताया वह बाजार गया हुआ था, तभी उसके साले ने फोन पर सूचना दी कि एक दर्जन बदमाश फायरिंग कर उसका अपहरण करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस पर वह मौके पर पहुंचा तो 10 से ज्यादा बदमाशों को बाइकों और गाड़ी से वहां से गुजरते देखा. इस पर लोगों की मदद ने नरदेव ने अपने साले को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया. फायरिंग व अपहरण की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पढ़ें- 1 किलो सोने की ईंट : दिल्ली के चांदनी चौक से की चोरी...जयपुर में पकड़ा गया, कीमत 50 लाख रुपये

पीड़ित पक्ष ने नीमराणा पुलिस थाने में नामजद एफआईआर दे दी है. बता दें कि नीमराना बहरोड क्षेत्र में आये दिन रंगदारी व फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. बदमाशो में पुलिस का जरा भी डर नहीं है. वे वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details