अलवर. जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में दो पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों की ओर से हमला (Attack on Police Team In Alwar) करने का मामला सामने आया है. सुकोला गांव में शराब माफियाओं ने एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर जमकर पीटा और एक घंटे तक उनको बंधक बनाए रखा. सूचना पर अलवर से कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. घायल एएसआई और अन्य पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ASI की हालत गंभीर बनी हुई है.
शराब माफियाओं ने घेर कर मारा:अलवर में लगातार पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. अकबरपुर चौकी के सहायक उप निरीक्षक मनोज अपने एक साथी पुलिसकर्मी के साथ मालाखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में गुमशुदगी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंचे. इसी दौरान पुलिस को पास ही शराब की भट्टियों के चलने की जानकारी मिली. मनोज अपने साथियों के साथ भट्टियों की जांच पड़ताल के लिए गए, तभी शराब माफियाओं ने उनको घेर लिया (Police team attacked by liquor mafia) और तीनों पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर जमकर पीटा.
एक से डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर की मारपीट :घायल एसआई ने बताया कि हमलावरों के पास पिस्टल डंडा कुल्हाड़ी चाकू सहित कई तरह के हथियार थे. उन लोगों ने हवा में भी फायरिंग की, एक से डेढ़ घंटे तक उन लोगों ने तीनों को बंधक बनाए रखा. इस दौरान उनके साथ मारपीट करते रहे. उसके बाद घर की महिलाओं को बुलाया और पुलिसकर्मियों के पास बैठा कर उनका वीडियो बनाया. इसी बीच घटनास्थल के पास से गांव की कुछ महिलाएं गुजर रही थी, उनके शोर मचाने पर आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को छोड़ा. घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हुए.