अलवर. जिले के घाटला क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के 10 से 15 लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हथियारों से हमला बोल (Attack on land dispute in Alwar) दिया. हमले में दूसरे पक्ष के करीब 6 लोग घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. अगर समय रहते पुलिस मौके पर पहुंचती तो इस घटना को रोका जा सकता था.
अलवर के सदर थाना क्षेत्र के घाटला गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों का अलवर के सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. घायल मातादीन ने बताया उनके काका ताऊ से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसकी रंजिश पर किशोरी, ओमकार, रवि, दलवीर, विकास, अनिल सहित 10 से 15 लोगों ने बाइक से गिराकर मारपीट की. आरोप है कि मारपीट के दौरान घर की महिलाएं भी शामिल थी. सभी घायलों को अचेत अवस्था में अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इस मामले में सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. घायल मातादीन ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके जमीन पर कब्जा कर रखा है. आरोप है कि कुछ दिन पहले उनके घर की दीवार को तोड़ दिया गया.